हमारी Udasi Shayari में आपका स्वागत है हमने आपके लिए 30 से भी अधिक उदासी शायरी लिखी हैं जिन्हे हमने अपने दिल पर खुद महसूस किया है, किसी से बिछड़ने का गम काफी ज्यादा दुख देता है उदासी का कारण केवल ये ही नहीं बल्की और भी बहुत सी चीजें हो सकती हैं जैसे कि किसी सफलता को समय पर हासिल न कर पाना,और ऐसे में हम उदासी शायरी का सहारा लेते हैं
हमारे द्वारा पेश की गई उदासी शायरी आपको काफी ज्यादा सुकून देगी और आपके दिल में उतर जाएगी. आप चाहें तो इन्हें अपने किसी करीबी के साथ साझा भी कर सकते हैं या फिर अपने लिए कोई अच्छी याद बना सकते हैं इन्हें अपने मोबाइल के WhatsApp पर लगा सकते हैं, एक एक शेर चुनिंदा है जो आपको गहरी से महसुस कराएगा.
Emotional Udasi Shayari in Hindi भावनात्मक उदासी शायरी
बहुत गिड़गिड़ाए तुम्हारे सामने, अब ओर नहीं,
तुमको तुम्हारा हमसफर मुबारक मुझे मेरा अधूरा इश्क.
ख्वाब तेरे ही रहेंगे हमेशा,
मुझे भरोसा है अपनी आंखों पर.
जिंदगी वही है जो जी रहे है,
ये करेंगे वो करेंगे ये तो सब ख्वाब है.
साथ मिलकर हालातों से लड़ना था,
तुम तो हालात देख कर मुझसे ही लड़ गए.
कभी इतने बुरे सपने नहीं आए थे,
जितनी बुरी जिंदगी चल रही है.
दिल को दिल रक्खा बाजार नहीं होने दिया,
इस दिल को तेरे सिवा किसी का हकदार नहीं होने दिया.
मुझसे मरा तो नहीं गया यार,
लेकिन मेरी हालत जिंदा जैसी भी नहीं रही.
मैं इधर घर वालो को मना रहा था,
वो उधर घर वालो की मान चुकी थी.
मेरे अलावा भी काफी लोग हैं उनकी जिंदगी में,
अब मैं रही या ना रहूं क्या फर्क पड़ता है.
बात दिल में रह गई दर्द सीने में रह गया,
तुम किसी ओर के हो गए मै अकेले में रह गया.
Zindagi Udasi Shayari Hindi Mein
मैं रो कर सो गया उसके इंतेज़ार में,
अगली सुबह उसके मेरा हाल तक ना पूछा.
मुकद्दर की लिखावट का एक ऐसा भी कायदा हो,
देर से किस्मत खुलने वाले का दुगना फायदा हो.
जिस दिन तुम्हारे खत का मुझे इंतेज़ार था,
उस दिन तमाम पंछी कबूतर लगे मुझे.
अब नहीं करता मिन्नत किसी के रुकने की,
आपको अगर जाना है तो चलिए दरवाजे तक छोड़ आता हु.
किसी के वक्त पे ना हसो,
ये वक्त है चेहरे याद रखता है.
कुछ अजनबी,
अपने से बेहतर मिल जाते है.
बड़े मजबूत हो जाते है वो लोग,
जिनके पास कुछ खाने को नहीं होता.
जब उसके पास कोई नहीं होता तब मैं याद आता हु,
मैं पागल सोचता हु उसने वक्त निकाला है मेरे लिए.
अगर आपका भी कहीं जी नहीं लगता,
तो आप मेरे नाम के आगे जी लगा सकते है.
रूठने के बाद मानने का रिवाज ही खत्म हो गया,
अब मानने के वजह लोग इन्सान बदल देते है.
बुरा वक्त बदल जाएगा,
पर बदले हुए लोग याद रहेंगे.
मैं करूं तो क्या करु,
जिसकी ज़िंदगी में जाता हु, प्रॉब्लम बन जाता हु.
2 Line Udasi Shayari in Hindi
हालातो ने खो दी इस चेहरे की मुस्कान वरना,
जहां बैठते थे रौनक ला दिया करते थे.
खूबसूरती तो थोड़ी देर का तमाशा है,
वफा सारी उम्र का किस्सा है.
उस अहमियत का क्या फायदा,
जो कहने के बाद मिले.
गांव में पीपल के नीचे,
ओर शहर में मेकअप के पीछे चुड़ैल रहती है.
जो दर्द दिखाई ना दे,
वो दुखता बहुत है.
दिल छोटा ना कीजिए,
जो बदल रहे है उन्हें अलविदा कीजिए.
इतनी मतलबी हो गई है आंखे मेरी,
के उनके सिवा कोई अच्छा ही नहीं लगता.
कभी कभी बहुत सारी बाते होती हैं कहने को,
पर उन्हें सुनने वाला कोई नहीं होता.
इन्हे जरुर पढ़े