दोस्तो स्वागत है आपका हमारी one sided love shayari में आज हम आपके सामने एक तरफा प्यार हो जाने पर पढ़ी जाने वाली शायरी लेकर आए है, जो आपको बेहद पसंद आएंगी, अक्सर जब हम किसी को मन ही मन पसंद करने लगते है, चाहे वो कोई लड़का हो या लड़की, और दुसरी तरफ से इजहार की कोई गुंजाइश ना हो तो ऐसे प्रेम को एक तरफा प्यार कहते हैं।
ये one sided love shayari hindi में काफी ज्यादा मशहूर इसलिए है क्योंकि इसमें छिपे एहसास को आसानी से दिल तक केवल हिंदी के शब्दो द्वारा ही पहुंचाया जा सकता है, भाषाएं और भी हैं लेकिन, हिंदी में वन साइडेड लव शायरी पढ़ने का आनंद ही कुछ और है तो चलिए इन्हे पढ़िए.
One Sided Love Shayari Collection in Hindi
वो बदले तो हम भी कहा पुराने से रहे,
वो बुलाने से रहे और हम जाने से रहे.
वो मेरा नहीं, फिर भी मेरा है,
ये कैसी उम्मीद ने मुझे घेरा है.
राबते सदा एक जैसे नहीं रहते,
वही अजीज बनाते है फिर मरीज बनाते है.
वो जो दिन गुजरे थे तेरे साथ,
काश ज़िंदगी उतनी ही होती.
नाराज हुई बैठी है शायद वो हमसे,
लोग जिसे किस्मत कहते है.
सलीका सादगी सब आजमाकर देख लिया,
बहुत नुकसान होता है, अदब से पेश आने मैं.
जिस स्त्री ने पुरुष का प्रेम देखा है,
उस स्त्री ने सभी पुरुषो को कभी एक समान नही बताया.
एक झूठ सौ झूठ बुलवाएगा,
तुम सच बोलना, समझने वाला समझ जाएगा.
मनपसंद इंसान के साथ कितना भी लड़ झगड़ लो,
पर उसके बिना रहा नही जाता.
सब्र कभी मत खोना,
हर बड़ी कमियाबी वक्त मांगती है.
सांसे रुक रुक कर उतरती थी सीने में,
कुछ इस तरह से रोया हूं, मैं किसी के लिए.
लोग इतराते ही रह गए अपनी चालाकियों पर,
वो समझ ही नही पाए क्या गवा बैठे है.
2 Line Sad One Sided Love Shayari
पैसा वही है जो पास में है, ताकत वही है जो हाथ में है,
और अपने वही है जो साथ में है.
कहने को तो बाते हजार है,
मगर जो सुकून चुप रहने में है,
बोलने में नहीं.
जुबान में कड़वाहट जरूर है,
मगर किरदार में मिलावट नही.
आजाद कर दिए हमने अपने मनपसंद लोग,
अब ना कोई खुवाइश रही, ना कोई रोग.
हमने कब कहा की हमे गुलाब दीजिए,
आज बहुत उदास है दिल गैर बनके सही आवाज दीजिए.
बहुत मन करता है हसने का,
पर किसी की कमी रुला देती है.
तस्वीर बोलती भी है,
हमने कई बार फोन की गैलरी से बाते की है.
Shayari on One Sided Love in Hindi
उसे खो कर अंदाजा हुआ,
उसे पाने वाले सब पछताएंगे.
मेरे देरी से आने का कारण है,
मैं बिलकुल सीधे रास्ते से आया हु.
आंखो में पानी लिए मुझे घूरता रहा,
आईने में खड़ा शख्स परेशान बहुत था.
कभी ले मुझसे मेरे दिन का हिसाब,
फिर ढूंढ मेरी ज़िंदगी में अपने सिवा कुछ.
वक्त तो इंसान की शक्ल तक बदल देता है,
रिश्तों का बदलना कोई बड़ी बात नही.
मुझे ना बताइए इश्क की तहजीब,
मैने एक उम्र भर उसे बस दूर से देखा है.
किसी के लिए आपका अनंत प्रेम,
आपके लिए अनंत पीड़ा का कारण बनेगा.
रोने से अगर सुधर जाते हालत,
तो हमने ज्यादा खुशनसीब कोई नहीं होता.
हम तुम्हे हार गए स्वीकार कर लिया,
क्योंकि हम तुम्हे बाट नहीं सकते.
ना एहसास बचे है, ना अल्फाज बचे है,
खो गईं है मुस्कान, बस राज बचे है.
फकत नाराजगी बता देती है, रिश्ते की अहमियत,
जिन्हे रिश्ते अजीज होते है, वो मनाने जरूर आते है.
इन्हे जरुर पढ़े
llrmwebsiteEdit Profile
Watch One Sided Love Shayari Video Shayarihubs
FAQ,s
One sided love क्या है?
ये ऐसा प्रेम है जिसमे आपको प्रेमिका या प्रेमी को आपके प्यार के बारे में कुछ पता ही ना ही, या फिर दूसरे शब्दो में कहे तो वह आपको पसंद ही ना करते हो और आप उनसे अपने दिल ही दिल मेंअसीमित प्रेम किए जा रहे है।
सबसे अच्छी One Sided Love Shayari कौनसी है?
हम शहजादे हैं उदास लम्हों के,
जा, मेरे हिस्से का तू मुस्कुराया कर.
क्या एक तरफा इश्क करना ठीक है?
अक्सर एक तरफा इश्क(one sided love) तकलीफ के सिवा कुछ नहीं देता, यदि आप फिर भी किसी के लिए रोज उदास रहना चाहते है तो आपको अंत में केवल याद, निराशा, और अकेलापन ही मिलेगा।