दोस्तो आज हमने सबसे खुशबूरत sister shayari लिखीं है, हम जानते है एक भाई बहन का रिश्ता कितना अनमोल होता है, जब कभी किसी भाई पर कोई आंच आए तो बहने दुनिया की हर मुसीबत से लड़ जाती है, उनके लिए भाई किसी खुदा से कम नहीं होते वो मां की तरह अपने भाईयों का ख्याल रखती है।
हमारा ये hindi sister shayari का लेख अपने ओर आपकी बहनों के अटूट प्रेम को उजागर करेगा, हम जानते है इस दुनियां में ये मुमकिन नहीं के यहां कोई हमेशा के लिए आया हो ये प्रकृति का नियम है जो आया है उसे एक दिन जाना पड़ेगा। मगर कुछ खूबसूरत रिश्ते जैसे कि भाई बहन और मां बाप के होते है उनकी खूबसूरती बेमिसाल होती है जिनके जरिए जीवन खूबसूरत लगता है.
Sister Shayari Collection in Hindi
रिश्तों को कभी धोखा मत दीजिए,
पसंद ना आए तो उन्हें पूर्ण विराम दीजिए.
दूर चले जाने के बाद भी,
एक बहन हो होती है जिसका प्यार कभी कम नहीं होता.
भाई कितने भी तंग करे sister को,
लेकिन सिस्टर की जान होते है भाई.
खुश नसीब होती हैं वो बहन,
जिनके पास ख्याल रखने वाला भाई होता है.
ये खुशी हर एक छोटी बहन के ज़हन में रहती है,
जिसकी जान अपनी बड़ी बहन के रहती है.
जिंदगी में कुछ रास्ते सब्र के होते हैं,
और कुछ सबक के.
दुनियां का सबसे खूबसूरत रिश्ता,
भाई बहन का होता है,
बहन रोने लगती है, जब भाई के साथ कुछ बुरा होता है.
Two Line Sister Shayari Hindi Mein
ये मत पूछो कि बहन क्या होती है,
बड़ी बहन छोटे भाई के लिए मां होती है.
मेरी छोटी बहन को इतनी खुशियां दे खुदा,
हमेशा मुस्कुराती हुई दुनिया दे खुदा.
उस बहन से पूछा रिश्तों की अहमियत,
जिसका बचपन कही और गुजरे और जीवन कही और.
ऐसा लगता है पूरी दुनियां कही जाना चाहती है,
जो जहां है वो वहां खुश क्यों नहीं.
बड़ी बड़ी मुसीबतों से लड़ जाती है,
जब एक भाई के लिए बहन जिद पर अड़ जाती है.
किसी पेड़ के कटने का किस्सा न होता,
अगर कुल्हाड़ी के पीछे लकड़ी का हिस्सा न होता.
टूटे हुए बिखरे हुए सपनों का क्या करे,
बहना तेरे बिना अब इन अपनो का क्या करे.
Love Two Sister Shayari in Hindi
जिसने हर मोड पर मेरा साथ दिया,
वो की ओर नहीं मेरी प्यारी बहन है.
हर त्यौहार को हमारी जरूरत बनाया है,
बहनों ने घर को खूबसूरत बनाया है.
लिबास से तय मत करो तुम मेरी हैसियत,
अभी कफ़न ओढ़ तू तो कंधे पर उठाए फिरोगे.
जो इस दुनिया में नहीं मिलते वो कहा मिलते है जनाब,
यही सोच कर खुदा ने एक दुनिया बनाई जिसे कहते है ख्वाब.
चाहे कुछ भी हो जाए ये रहना सहन ना बिछड़े,
किसी भाई से खुदा कोई बहन ना बिछड़े.
जहां कुछ ना कर सको,
वहां सब्र कर को.
इन्हे जरुर पढ़े
Watch Sister Shayari Video in Hindi At Shayari Hubs
FAQ’s
बहन का प्यार इतना जरूरी क्यों है?
एक बहन ही है जिसे अपने भाई की चिंता रहती है चाहे उसका भाई कैसा भी हो वह उसके बारे में कभी कुछ भी गलत बर्दाश्त नहीं करती इसलिए भाई के लिए बहन का प्यार जरूरी है.
2025 की सबसे अच्छी sister shayari कौनसी है?
मैं कब कहता हु ये रिश्ता मेरे जहां से है,
मेरा होना मेरा वजूद मेरी बहन से है.
एक बहन के लिए सबसे मुश्किल समय कौनसा होता है?
एक बहन के लिए सबसे मुश्किल समय तब होता है जब वह विवाह करके अपने घर को छोड़ कर अपने ससुराल जाती है, क्योंकि अबतक तो वह अपने पूरे परिवार का भाई का ख्याल रख रही थी उसके मन में ये ख्याल रहते है जो उसे उदास भी कर देते है.