Best 30+ Nafrat Shayari in Hindi नफ़रत शायरी हिंदी में

दोस्तो हम स्वागत करते है आपका हमारी Nafrat Shayari के इस अनोखे कलेक्शन में, यहां हमने आपकी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए 30 से भी अधिक नफ़रत शायरी साझा की है जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी पसंद की शायरी सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते है.

हम जानते है किसी से नफ़रत करने की बहुत सारी या फिर कोई एक खास वज़ह हो सकती है और इसी लिए हम Nafrat Shayari Hindi को पढ़ते है, शायद वो शख्स आपके बेहद करीब का हो सकता है चाहे वो फिर आपका प्यार हो या पुराना दोस्त हो या फिर कोई ऐसा जिससे आपका रोजाना मिलना होता हो और उसने आपको निराश कर दिया हो हमने सभी तरह के रिश्तों के लिए। नफ़रत शायरी लिखी हुई है.

Dard Nafrat Shayari in Hindi दर्द नफ़रत शायरी

nafrat shayari in hindi

बचपन से लेकर आज तक सबकुछ खोया गया,
एक तू भी ना मिले तो शिकायत कैसी.

nafrat shayari in hindi

टूटी फूटी कश्ती और एक खुशक समंदर देखा था,
रात मैने झांक के शायद अपने ही अंदर देखा था.

nafrat shayari in hindi

इंसान बड़ा खुदगर्ज है,
पसंद करे तो बुराई नहीं देखता,
नफ़रत करे तो अच्छाई.

nafrat shayari in hindi

जो भी रस्में थी ज़माने की उसे निभाने दिया.,
उसे जाना था और हमने जाने दिया.

nafrat shayari in hindi

तू बेशक नफ़रत कर,
ख्वाब तेरे ही रहेंगे हमेशा,
मुझे भरोसा है अपनी आंखों पर.

nafrat shayari in hindi

मैं कहां देखने से थका हु तुझे,
पूछ जाके तू तेरी तस्वीर थक गई होगी.

nafrat shayari in hindi

मसला तुझे पाने का कभी था ही नहीं,
इरादा उम्र भर चाहने का था जो आज भी कायम है.

nafrat shayari in hindi

उन मन्नतों के धागों का क्या करता होगा खुदा,
जिनकी मन्नत वो अधूरी छोड़ देता है.

nafrat shayari in hindi

मिट्टी के बने शरीर को ये गुरुर हो चला कि,
शरीर पर लगी धूल उसकी शान कम कर देगी.

Attitude Nafrat Shayari Hindi Mein | ऐटिटूड नफ़रत शायरी

nafrat shayari in hindi

मुस्कुराहटों लाजवाब थी हमारी भी,
पसंद आई थी किसी को वो लेकर चला गया.

nafrat shayari in hindi

सबसे ज्यादा मुश्किल उस दरवाजे पर दस्तक देना है,
जिसकी चाबियां कभी आपने पास रही हो.

nafrat shayari in hindi

तुमने दो घड़ी करीब क्या बिठाया,
हम आज भी वही बैठे रहे गए.

nafrat shayari in hindi

क्यों ना गुरुर करु मैं अपने आप पे,
मुझे उसने चाहा जिसके चाहने वाले हज़ार थे.

nafrat shayari in hindi

भीड़ तो भरम है,
सत्य तो एकांत ही रहेगा हमेशा.

nafrat shayari in hindi

कुछ लुट गया कुछ लुटा दिया गया,
कुछ मिट गया कुछ मिटा दिया गया,

ज़िन्दगी यूंही आजमाती रही हमे,
कुछ छिन गया कुछ गवा दिया गया.

nafrat shayari in hindi

लहज़ा समंझ आ जाता है मुझे हर किसी का,
बस उन्हें शर्मिंदा करना मेरे मिजाज में नहीं.

nafrat shayari in hindi

बगैर मिले ही मुलाकात मान लेंगे,
तेरी खामोशी को तेरी बात मान लेंगे,

इतनी चाहत के बाद भी अगर तू ना मिला मुझे,
तो इसको अपनी औकात मान लेंगे.

nafrat shayari in hindi

हर लहजे से उसके शिकायत हो गई,
उसे इतना चाहा हमने के नफ़रत हो गई.

Mohabbat Nafrat Shayari 2 Line in Hindi

nafrat shayari in hindi

मैं नहीं मानता के बिछड़ना हमारी किस्मत में था,
ये छोड़कर जाने का फैसला तो उसकी नियत में था.

nafrat shayari in hindi

अब इस तरह की तुमसे उम्र भर चाहत रहेगी,
तुम्हारे ख्वाबों ख्यालों से भी नफ़रत रहेगी.

nafrat shayari in hindi

अपने जज्बातों के साथ कुछ हरकत करने दो,
आज मैं फ़ुरशत से बैठे हु मुझे नफ़रत करने दो.

nafrat shayari in hindi

हम तबाह हो गए बस हसरतें रह गई,
दो दिलों के बीच नफ़रते रह गई.

nafrat shayari in hindi

मेरी खामोशियों की वजह एक ये भी है,
की तुम समझती सब कुछ हो.

nafrat shayari in hindi

मैं इसलिए दुखी नहीं हु के तुमने मुझसे झूठ बोला,
मैं इसलिए दुखी हु कि अब मैं तुमपर विश्वास नहीं कर सकता.

nafrat shayari in hindi

जब किसी का वक्त आपसे ज्यादा कीमती हो जाए,
तो उन्हें बार बार परेशान नहीं करते.

nafrat shayari in hindi

वक्त अगर एक जैसा होता,
तो हमें लोगो की पहचान कैसे होती.

nafrat shayari in hindi

जब उसके सारे के सारे ज़ख्म हम भर चुके थे,
जहां वो खुश नज़र आया वहां हम मर चुके थे.

nafrat shayari in hindi

जिसे चाहो,
उससे कुछ मत चाहो.

nafrat shayari in hindi

लोग धोखा नहीं देते,
लोग बिकते हैं और आपसे खरीदे नहीं जाते.

nafrat shayari in hindi

उत्सव में मिलु या ना मिलु,
आपातकाल में हमेशा मिलूंगा.

nafrat shayari in hindi

सोचने से कहा मिलते है तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरूरी है मंजिल पाने के लिए.

इन्हे जरुर पढ़े

Watch Nafrat Shayari Video in Hindi at – Shayarihubs

FAQ,s

किसी से नफ़रत करने की क्या वजह हो सकती है?

किसी से नफ़रत करने की काफी सारी वज़ह होती है, जिनमें से मुख्य: धोखा मिलना, विश्वास टूटना, जैसी मुख्य है.

इस साल की सबसे अच्छी Nafrat Shayari कौनसी है?

तुम्हारे के बाद ये आदत सी हो गयी,
हर किसी शख्श से नफ़रत सी हो गयी….!!!!

कोई हमसे नफ़रत करे तो हमे क्या करना चाहिए?

लोगो के पास नफ़रत करने की खुब सारी वज़ह होती है, अगर आप ये पता लगा सको कि आपस नफ़रत किस वजह से की जा रही है, तो शायद आप उस समस्या का समाधान खुद अपने जरिए निकाल लेंगे.

क्या किसी से नफ़रत करना सही है.

हमे बिना वजह किसी से नफ़रत नहीं करनी चाहिए और ना ही हमें किसी अंजान के व्यहवार को जाने बिना किसी तीसरे के कहने पर नफ़रत करनी चाहिए। आप पहले परख सकते हे. नफ़रत अक्सर परिवार वालों की वजह से भी हो सकती है यदि आपके घर वाले नहीं उस शख्स को पसंद नहीं करते तो आपको भी उकसाया जाएगा.

Leave a Comment