अक्सर motivational shayari हमारे साहस को बढ़ने और हमे प्रेरणा देने के लिए होती है, हम अपने जीवन में कुछ ऐसा करना चाहते हैं जो सबसे हटके हो, जिसके चलते लोग हमे याद करे और हमारे परिवार वाले दोस्त सभी हमपर गर्व महसूस करें, दोस्तों जिंदगी काफी मुश्किल है और यहाँ चुनौतियां लगातार हमारा पीछा करती रहती हैं और कभी कभी हम काफी ज्यादा मुश्किल में भी आ जाते हैं लेकिन प्रेरणा, साहस, हिम्मत, और दृढ़ निश्चय से हम सभी परेशानियों का हाल निकाल सकते हैं.
हमने यहां आपके लिए 40 से भी अधिक सर्वश्रेष्ठ motivational shayari hindi साझा की हैं, जिन्हे आप अपने सोशल मेडिका जैसे instagram, facebook, और अन्य बड़े सोशल मीडिया प्लॅटफॉरम पर साझा कर सकते हैं, हमने सबसे अलग और खास शायरियन लिखी हैं जो आपके जीवन में एक नई प्रेरणा का आगमन करेंगी, तो चलिए इनको एक साथ मिलकर पढ़ते हैं और अपने लिए ऐसी शायरी चुनते हैं जो हमारे लिए सबसे खास हो.
Best Motivational Shayari in Hindi प्रेरणादायक कोट्स
एक बात हमेशा याद रखना,
जो आपको इग्नोर करे,
तो दोबारा उसे डिस्टर्ब मत करना.
हस्ते रहा करो,
उदास रहने से कौनसा,
ज़िन्दगी की परेशानियां ख़त्म हो जाएँगी.
मुस्किलो से कह दो उलझा ना करे हमसे,
हमे हर हालात में जीने का हुनर आता है.
शाखे रही तो फूल भी पत्ते भी आएंगे,
ये दिन अगर बुरे हैं तो अच्छे भी आएंगे.
ज़िन्दगी वही है जो आज हम जी लें,
कल हम जो जियेंगे वो उम्मीद होगी.
लोगों ने समझाया वक़्त बदलता है,
वक्त ने समझाया लोग बदलते हैं.
सबसे बेहतर बनने के लिए,
आपको खराब से खराब हालत से गुज़ारना होगा.
आज रास्ता बना लिया है, तो कल मंजिल भी मिल जाएगी,
हौसले से भरी ये कोशिश एक दिन जरूर रंग लाएगी.
हालात कैसे भी हो तू बस लड़ते रहना,
भाड़ में गयी दुनिया दारी तू बस पढ़ते रहना.
न थके हैं पाँव कभी, और ना हिम्मत हारी है,
मैंने देखे है कई दौर,
और आज भी सफर जारी है.
Success Motivational Shayari in Hindi सफलता प्रेरक शायरी हिंदी में
सोच ये ना रखो की मुझे राश्ता अच्छा मिले,
बल्कि ये होनी चाहिए की जहा मई पाँव रखू वो राश्ता अच्छा हो जाये.
ताकत डालनी है तो अपने शब्दों में डालो, आवाज में नहीं,
बारिश से फूल उगते हैं, बाढ़ से नहीं.
खुद को इतना काबिल बना लो,
की कोई ये न बोल पाए की मेरे बिना तेरा क्या होगा.
जब रास्तो पर चलते चलते,
मंज़िल का ख्याल ना आये तो आप सही रास्ते पर हैं.
बुरा बनने में कोई बुराई नहीं,
जब सामने वाला दोगला निकले.
चक्रव्यूह रचने वाले सारे अपने होते हैं,
कल भी यही सच था और आज भी यही सच है.
विकल्प बहुत मिलेंगे रास्ता, भटकने के लिए लेकिन,
संकल्प एक ही काफी है, मंज़िल पाने के लिए.
ज़िन्दगी में हमें वही लोग रुलाते हैं,
जिनकी ख़ुशी के लिए हम अपने दर्द भूल जाते हैं.
जो जितना शांत होता है,
वो उतनी ही गहराई से अपनी बुद्धि का प्रोग करता है.
किसी को दुःख मत देना, क्योकि,
दी हुई चीज एक दिन हज़ार गुना वापस होकर लोटती है.
जिन्हे वाकई में बात करनी आती है,
वो अक्सर चुप ही रहते हैं.
Life Motivational Shayari in Hindi लाइफ मोटिवेशनल शायरी
मुझे लोगो को माफ़ करना आता है,
पर दोबारा जगह देना नहीं.
अच्छे सभी होते हैं,
बस पहचान बुरे वक़्त में होती है.
आशा कभी मत खोना,
आप नहीं जानते कल आपके लिए क्या लेकर आने वाला है.
ऊपर वाला उन्ही व्यक्तियों को आज़माता है,
जिसपर उसे जितने का भरोसा होता है.
किसी घटिया इंसान के व्यवहार के कारण,
अपने मन की शांति को ना खोये.
मंज़िल आसान होती है,
जब कोई अपना अपनेपन से कहता है,
तू चिंता मत कर सब ठीक हो जायेगा.
आँखों में नींद बहुत है, पर सोना नहीं है.
यही समय है कुछ करने का, इसे खोना नहीं है.
जो लोग अंदर से मर जाते हैं,
अक्सर वही लोग दुशरो को जीना सिखाते हैं.
लोगों को उनकी हरकतों से समझना सीखो,
आप उनके शब्दों से बेवकूफ बनाना छोड़ दोगे.
यदि आप उड़ना चाहते हो,
तो वह सबकुछ छोड़ दो जो आपको निचे खींचता है.
कठिन समय में समंझदार व्यक्ति राश्ता खोजता है,
और कमजोर व्यक्ति बहाना.
दुःख का एक अग्रीमेंट था,
और मैं ठहरा अनपढ़ मैंने हर पैन पर साइन कर दिया.
अगर आप अपने जीवन को बदलने के लिए सच में सीरियस हो,
तो आप कोई ना कोई रास्ता खोज लेंगे.
सोच सोच का फर्क होता है,
क्योकि समय कमजोर नहीं, बल्कि मजबूत बनाने आता है.
समय का इंतज़ार मत कीजिये,
बल्कि आपके पास जो समय है उसी का उपयोग कीजिये.
Self Motivational Shayari Hindi Mein
एक बात हमेशा याद रखना,
असफलता अकेली होती है,
और सफलता के रिश्तेदार हज़ार होते हैं.
योजना जितनी गुप्त रहेगी,
सफलता उतनी उच्च रहेगी.
यदि परमात्मा आपको कष्ट के पास ले आया है,
तो अवश्य ही वो आपको कष्ट के पार ले जायेगा.
मेरी हार और जीत किसी के फैसले की मोहताज नहीं,
हम खुद मुँह फेर लेते हैं वहां से जहाँ इज्जत और लाज नहीं.
हैसियत आसमान जैसी होनी चाहिए,
क्योकि ज़मीं कितनी भी महंगी क्यों ना हो लोग खरीद ही लेते हैं.
अच्छाई पर इतने सितम ढाए जाते हैं,
लोग बुरे होते नहीं, बुरे बनाये जाते हैं.
हर किसी पर भरोसा मत करना,
क्योकि लोग शुरू में कुछ और होते हैं और बाद में कुछ और.
सफर थोड़ा कठिन है, लेकिन हिम्मत नहीं हारूंगा,
इतना तो भरोसा है खुदपर, इस बार बाज़ी मैं ही मरूंगा.
उड़ान अगर ऊंची भरना है,
तो गहराई देख कर पीछे मत हटना बस,
तैयारी जमकर करना बस.
इन्हे जरुर पढ़े