दोस्तों बजरंग बलि एक ऐसी शक्ति हैं जो आपको जरुरत पढ़ने पर काफी सारा बल दे देते हैं और हम आपके लिए Hanuman ji Shayari लेकर आये हैं जिनके सभी शेर हमने काफी मेहनत करने के बाद लिखे हैं, आप हमारी Brajrang Bali Shayari पढ़ने के बाद ये महसूस करेंगे की उनका और आपका रिश्ता इस संसार में सबसे अलग है.
ये सभी जानते हैं बजरंग बलि सभी के चहिते हैं खासकर राम जी जिन्हे वो अपना आराध्य, प्रभु, पिता, सबकुछ मानते हैं जब रावण ने सीता माता का हरण कर लिया था वो बजरंग बलि ने ही सबसे ज्यादा राम जी की मदत की थी उनकी भुजाओ के बल से भी रावण की पराजय संभव हो सकीय थी.
हम जानते हैं आप रामायण के किरदारों से अच्छी तरह अवगत होंगे इसलिए हम आपके लिए Hanuman ji Shayari लेकर आये हैं जो आपको सोशल मीडिया में साझा करने और अपने आराध्य के प्रति अपने प्रेम की भावनाओ को उजागर करने की पूरी इजाज़त देती है.
Hanuman Ji Shayari | Bajrang Bali Shayari in Hindi
इस जग के नर नारी, सब शीश झुकाते है,
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते है.
मेरे साथ वो खड़ा है,
जो इस जग में सबसे बड़ा है.
अगर हनुमान जी में आस्था है,
तो बंद दरवाजा भी रास्ता है.
लोग रंग बदलते हैं,
ओर हनुमान जी वक्त.
वो कहीं दिखते नहीं, पर नज़र रखते है,
हनुमान जी सबकी खबर रखते है.
तेज ठंड में भी गर्मी ला देंगे, ऐसा हमारे अंदर रक्त है,
सोच समझ कर भिड़ना क्योंकि हम बजरंग बली के भक्त है.
खुद को हनुमान जी से जोड़ दो,
बाकी सब प्रभु पर छोड़ दो.
जब जब संकट आया मुझे हुआ अभिमान,
पल में दुखड़े दूर हुए जब नाम लिया हनुमान.
तेरे बल का कोई मोल नहीं है,
तेरे जितना कोई अनमोल नहीं है.
Hanuman ji Shayari 2 Line Attitude in Hindi
मां अंजनी तेरे लाल का मै करता राहु गुणगान,
चाहे जीवन कठिन लगे या आ जाए तूफान.
है बजरंग बली तू सबसे महान है,
तेरे ही चरणों में मेरा सारा जहान है.
तेरे मंदिर में भगतो को वो प्यार मिल जाए,
जैसे बेघर व्यक्ति की दरबार मिल जाए.
जो इस संसार में सबसे बलवान है,
वही तो वीर बजरंगी मेरे हनुमान है.
मेरे बजरंग बली से जिसको भी आशा है,
उसके लिए बुरा समय भी अच्छाई की परिभाषा है.
छोटी छोटी बातों पर अधित हो जाते है,
नाम तेरा सुन लें तो हम अमीर हो जाते है.
हर तरफ तेरी बाते है बस तेरा जयकारा है,
है बजरंगी मुझे भूल ना जाना अब बस तेरा सहारा है.
भुजाओं में बल है, और वाणी भी सख्त है,
जिसके होठों पर राम है, बजरंगबली का भक्त है.
मेरा काम ना किसी ओर के काम से चले,
मेरी सांसे भी अब तो श्री राम से चले.
तू हर मुसाफिर की मंजिल है,
दुखियों का सहारा है,
तू वहां वहां नज़र आया मुझे, मैने जहां जहां पुकारा है.
Hanuman ji Shayari With Images in Hindi
जिनकी भुजाओं में बल कांधे पर तीर कमान है,
उन्ही प्रभु राम के चहिते श्री हनुमान है.
अगर कभी खुद को कमजोर पाओ,
तो बजरंग बलि से कह देना ये हमेशा आपके साथ हैं.
प्रभु मैं आया हु आपकी शरण में,
रखना मुझे बस अपने चरण में.
मै बहुत आम हु मुझे खास बना लो,
मेरे प्रभु मुझे अपना दास बना लो.
जाने कितने बिगड़े हुए नसीब सावरे है,
हम सेवक प्रभु राम के है राम हमारे है.
बेशक पहन लो हमारे जैसे कपडे और जैवर,
पर कहाँ से लाओगे राम भक्त वाले तेवर.
दुःख और कष्टों का नाश होता है,
जिसके हृदय में हनुमान जी का वास होता है.
वही शख्स किसी काम का है,
जो नाम लेता राम का है.
Bhagat Hanuman ji Shayari in Hindi
सब कुछ मिल गया जब से भगवान मिले,
जिंदगी आसान हो गयी मेरे प्रभु राम मिले.
मुझे खुशी है मैं जैसा भी हु उन्हें क़बूल हु,
मै ये भी जनता हु तेरे चरणों की धूल हु.
लोग जिसे बजरंगी कहते हैं,
वो हमेशा मेरे साथ मेरे संग ही रहते हैं.
अपने काम का दीवाना,
मै तो राम का दीवाना.
मेरे प्रभु लोट आये बस इसी आस में,
शाम से बैठे हैं इसी की तलाश में.
इन्हे जरुर पढ़े