अकेलापन इंसान को खा जाता है दोस्तो इसलिए ज्यादा अकेले ना रहे, अगर फिर भी कोई मजबूरी है तो हमारी akelapan shayari पढ़े और खुद को व्यस्त करे, हम जानते है कोई भी जान बूझकर अकेला नहीं होता, लेकिन हालत ऐसे हो जाते है जिसके चलते इंसान अकेला पड़ जाता है.
हमने जो अकेलापन शायरी पेश की हैं वो बेहद खास है जिनमे एक से बढ़कर एक शेर है, आप खुद ही महसूस करेंगे की हमने आपके लिए अपने जज्बात लिख दिया है, तो चलिए इन्हे पढ़ते है और आगे बढ़ते है .हमारी akelapan shayari में एक ऐसी अलग बात है कि आपको दिल से खुशी मिलेगी आप मेहसूस कर पाएंगे जैसी शायरी की आप तलाश कर रहे हैं हम आपके लिए वही लेकर आए हैं.
Sad Akelapan Shayari Collection in Hindi
तू मेरा वो इंतज़ार है,
जो कभी खत्म नहीं होगा.
शाम को उदासी में, यादों का मेला है,
भीड़ तो बहुत है, पर मन अकेला है.
बेहिसाब हसराते ना पालिए,
जो मिला है उसे संभालिए.
भरोशा सांसों का भी नहीं है,
और हम लोगो पे कर बैठे.
मैं तेरी सारी मजबूरियां समझता हू,
पर तूने एक वादा किया था याद तो कर.
ना अनपढ़ रहे ना काबिल हुए,
खामखा जिन्दगी तेरे स्कूल में दाखिल हुए.
गिला है अब तेरी तस्वीरों से,
ये हमसे बात क्यों नहीं करतीं.
एक ये डर के कोई जख्म देख ना ले,
एक ये खुवाईश की कोई देखने वाला होता.
वो वक्त और था जब दिल से मुस्कुराया करते थे,
अब चेहरे की खुशी का दिल से कोई वास्ता नहीं.
जो हकीकत में हुआ, वो ख्वाबों में कहा था,
जो जिन्दगी में सिखाया वो किताबो मे कहा था.
लोग दुनियां में चेहरे देखते है,
हमने एक चेहरे में दुनिया देखी थी.
आदत ना डालो मुझे पढ़ने की,
ऊब जाओ, या फिर डूब जाओ.
Memorable Shayari On Akelapan Hindi Mein
मैं उस सीडी से फिसला,
जिसके ठीक बाद छत आने वाली थी.
ज्यादा देखभाल से भी सूखते है पेड़,
हमारे इश्क से वो शख्स बेवफा हुआ.
मेरी खामोशी का लिहाज कीजिए,
लफ्ज़ आपसे बर्दाश्त नहीं होंगे.
हजार बार हुई उनसे गुफ्तगू,
हजार बार कोई बात रह गई.
नसमंझ है वो, अभी मेरी बात नही समझेंगे,
मेरी जगह नहीं है ना, अभी मेरे हालात नहीं समझेंगे.
दोनो मजबूर थे अपने अपने दायरे में,
वो निभा ना सकी, मैं भुला ना सका.
जिंदगी में हर मौके के फायदा उठाओ,
पर किसी के भरोसे का नही.
खत्म होने को है सफर शायद,
फिर मिलेंगे मगर शायद.
2 Line Akelapan Shayari in Hindi
कौन कहता है वो मेरे बिना तन्हा होगा,
वो एक चिराग है कहीं और जलता होगा.
नाराज हमेशा खुशियां होती है,
गमों के इतने नखरे नहीं होते.
दिखावे के दौर में, अजीब सा फितूर है,
मिट्टी के पुतलों को कागज़ पर गुरुर है.
कुछ तरीके यादें ले आया करती हैं,
बस तुम्हे नहीं ला पाती.
इतना रूठ गया है वो मुझसे,
जैसे किसी और ने मना लिया हो उसे.
अब अकेले होकर हम खोया नहीं करते,
हम उन्हे याद तो करते है मगर रोया नहीं करते.
इन्हे जरुर पढ़े
Watch Akelapan Shayari Video at ShayariHubs in Hindi
अकेलेपन कब बढ़ता है और क्यों?
ये महसूस करें वाली बात है, सबसे ज्यादा अकेलापन तब बढ़ता है जब आप खुद से नाराज रहने लगे और होना वजह अपने आप को अकेला महसूस कराने लगे, अकेला रहना मजबूरी हो गई है तो आप थोड़ा बाहर घूमे खुद को किसी अच्छे काम में व्यस्त करे लें.
सबसे अच्छी Akelapan Shayari कौनसी है?
सफर तो अकेले ही करना है,
आप आओ तो थोड़ा ठहर सकते है.
अकेलेपन का क्या इलाज है?
यह कोई बीमारी नही है, लेकिन आप फिर भी ये सोचते है की आप अकेलेपन के शिकार है, तो आप खुद को किसी ऐसे कार्य में व्यस्त रक्खे जो आपका सबसे ज्यादा ध्यान खींचता हो.