जब हमसे कोई गलती हो जाये और हमे ऐसा महसूस हो की हमे अपने चाहने वालो से माफ़ी मांगने की जरुरत है तो ऐसे में Sorry Shayari in Hindi आपके लिए काफी काम की है, हमने यहाँ ऐसी खास सॉरी शायरी लिखी हैं जिन्हे आप माफ़ी के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. हमें अच्छे रिश्तों को बचाने बचाने के लिए कभी भी ये नहीं सोचना चाहिए की सामने वाला ही हमसे सॉरी बोलेगा अगर हम उन्हें खोना नहीं चाहते तो हमें आगे आना चाहिए.
और sorry बोलने से आप छोटे नहीं हो जाते, बस ध्यान ये रहे कि हर बार मसले sorry बोलने से ही हल नहीं होते उससे भी अधिक कुछ करने की जरूरत हो सकती है, और यह भी हो सकता है कि आप अपने चाहने वाले या आपसी लड़ाई की वजह से sorry बोल रहे हैं तो आप ये जान चुके है कि आपको अपनी गलती का एहसास हो चुका है, ओर आप आगे रिश्ते खराब नहीं करना चाहते, हमारी Sorry Shayari
Hindi आपसे आपके किसी अपने को खोने नहीं देगी.
Feeling Sorry Shayari in HIndi
वजह नही चाहिए मुझे तुझे सोचने की,
तू तो वो ख्याल है जो मुझमे से कभी जाता ही नही.
सुकून की बस अब दो ही वजह है,
एक तुम्हारा ख्याल दूसरा,
ख्यालों मे तुम ॥
एक सी थकान है सब दिनों के चेहरों पर,
ज़िंदगी बता हम रविवार को पहचानें कैसे.
हुस्न कुछ देर का तमाशा है,
इश्क सारी उम्र का हिस्सा है.
बिखरना तो फिर भी आसान लगा,
मुश्किल तो खुद को संभालना हैं.
कितना डरावना होता है ना,
‘हे’ का ‘था’ हो जाना.
हारे हुए इंसान को जीत की नहीं.
सुकून की तलाश होती हैं.
हज़ार बार हुई कोई गुफ्तगू उससे,
हज़ार बार कोई बात रह गयी मुझसे.
रिश्ते जो दुख में नहीं ठहरे,
फिर ठहरे तो क्या ठहरे.
आदत है लत है या फिर कोई खुमारी है,
रोज एक बार तुझे देखने की बीमारी है.
मुँह मोड लिया मैंने हर चीज़ से उसके जाने के बाद,
वो शख़्स मेरी ज़िंदगी की आखिरी पसन्द था.
कोई पूछेगा अगर मुझसे तेरे बारे में,
तो मैं तुझे चांद खुद को दाग लिखूंगा.
ग़म रहेगा मिल ना सके पूरी तरह से,
पर सुकून रहेगा हमेशा, एक मुलाकात हुई थी.
उदास चेहरा भी खिल जाता है,
इतना खास है तेरा होना मेरे लिए.
Hurt Sorry Shayari in Hindi हर्ट होने पर शायरी
तूने देखे है कभी रेगिस्तान में झुलसे हुए दरख़्त,
तेरे ऐसे जलते है वफाओं को निभाने वाले.
खुवाइशे तो सब खत्म हो गई,
जो बची है वो तो जिम्मेदारियां है अब.
मौत एक बार दर्द देती है,
ओर अधूरा इश्क उम्र भर.
नहीं बदल सकते है हम औरों के हिसाब से,
एक लिबास हमे भी दिया है खुदा ने अपने हिसाब से.
लोग शोर से उठ जाते है,
मुझे तेरी खामोशी सोने नहीं देती.
खुदा जाने कौनसा गुनाह कर बैठे है हम,
तमन्नाओं वाली उम्र में तजुर्बे मिल रहे है.
और उसके बाद मैं बड़ा हो गया,
तुमसे मोहब्बत मेरा आखिरी बचपना था.
अच्छे इंसान के साथ,
किस्मत सबसे बुरा खेल खेलती है.
कितना महफूज था गुलाब कांटो की गोद में,
लोगो की मोहब्बत में पत्ता पत्ता बिखर गया.
“तुम” जानना चाहते हो ना मेरे दिल में कौन है,
पहला शब्द दोबारा पढ़ो.
बहुत बदनसीब हु मै,
गले से लगाकर, ठुकराया गया हु.
अब मत मिलना मुझे दोबारा,
बहुत वक्त लगता है खुद को संभालने में.
True Love Sorry Shayari Hindi Mein
शाम की उदासी में, यादों का मेला है,
भीड़ तो बहुत है, मगर मन अकेला है.
बिछड़ने वालो को ये कहा मालूम होता है को,
उनकी तरफ से मिलने वाले हर दुख वफादार रहेंगे.
कुछ ख्वाब थे जो रात भर दरवाजे पर खड़े रहे,
मैने भी नींद नहीं ली वो भी जिद पर अड़े थे.
जिद करने की आदत,
अब सब्र में बदल गयी.
उसने पूछा कितना हक़ है मेरा ,
मैंने कहा जब भी मिलूं गले लगा लेना.
संस्कार से संसार जीता जाता है ,
अहंकार से नहीं
जरूर मुकरे होंगे लोग जुबान देकर,
वरना कागजों की जरूरत नहीं पड़ती.
एक ही चेहरे पर खत्म हो गई,
जिंदगी की सारी ख्वाहिशें.
लावारिस फिरती रहती है वो भावनाएं,
जो किसी पसंदीदा शख्स द्वारा ठुकरा दी जाती है.
नफ़रत नहीं करेगे तुमसे लेकिन अब मोहब्बत भी पहले जैसी नहीं होंगी,
तुम लडाते फ़िरो इश्क़ पूरी दुनिया से अब हमारी तरफ़ से कोई पाबंदी नहीं होंगी.
तुझे हार कर इस जिंदगी से,
फिर कुछ भी जितने का दिल ही नही किया.
2 Line Sorry Shayari in Hindi दो लाइन सारी शायरी
हारे हुए इंसान को जीत की नहीं,
सुकून की तलाश होती हैं.
उस रात बिल्कुल तुम्हारी तरह ही,
वो रस्सी भी मौके पर धोखा दे गई.
तू मेरे साथ होगा तो क्या कहेगा ज़माना,
मेरी यही एक तम्मना तेरा यही एक बहाना.
तकलीफ तो बहुत होती हैं पर क्या करे,
हम किसी को जबरदस्ती अपना नहीं बना सकते.
इन्हे जरुर पढ़े