Best Unique 30+ Zindagi Shayari in Hindi | Life Shayari

दोस्तो zindagi shayari में आपका स्वागत है, ये जीवन ऊपर वाले का दिया हुआ एक अनमोल तोहफा है और हमें हर वह कार्य बड़ी सोच समझ कर करना चाहिए जिसमें किसी की ज़िन्दगी दाव पर लगी हो, हम किसी के भी मन को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते लेकिन अनजाने में हुए ऐसे काम से हमारी जिंदगी पर उसका प्रभाव पड़ता है और ज़िंदगी शायरी में यही सबकुछ है.

ज़िन्दगी शायरी में हमने अपने जज्बात लिखे है और वह सब कुछ लिखा है जिससे यह साबित होता है कि ज़िंदगी सबकी एक जैसी नहीं रहती, बल्कि कुछ लोगो को तो आधी से ज्यादा जिंदगी बीत जाने के बाद यह पता चलता है के ये जो समय बीत चुका है वह वापस नहीं आयेगा और वह काफी कीमती था जिसे वो गवा चुके है, हमारे द्वारा लिखी गई ये Zindagi Shayari in Hindi नए नए पहलुओं से रूबरू करवाएंगी.

Zindagi Shayari Collection in Hindi Life Shayari

zindagi shayari

अजीब तरह से गुजर गई मेरी भी ज़िन्दगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ.

zindagi shayari

सुंदर आत्माएं सुंदर आत्माओं को पहचानती हैं,
सच्चे बने रहो, आपके लोग आपको ढूंढ लेंगे.

zindagi shayari

एक हादसा जरूर चाहिए जिंदगी में,
सिर्फ बातो से आज तक कोई नही सीखा है.

zindagi shayari

जबतक हम ये जान पाते है की ज़िंदगी क्या है,
तबतक ये आधी खत्म हो चुकी होती है.

zindagi shayari

शिकायत ही तो है तुझसे ए जिंदगी,
कितने सुलझे हुए थे हम, और तूने उलझा कर रख दिए.

zindagi shayari

तू ही अपना था मेरी आंखो का,
ख्याल रखना था मेरी आंखो का.

zindagi shayari

जिंदगी तेरे भी अलग फसाने है,
जो हमारे नहीं हम उन्ही के दीवाने है.

zindagi shayari

ये कैसी खुशी है जिंदशी,
जो मुझे खुद करनी पर पड़ रही है.

zindagi shayari

किस्मत जहां ले जाती है, वहीं चल पड़ते है,
क्योंकि हम घर और दिलों से निकाले हुए लोग है.

zindagi shayari

बहुत करीब से देखा है मैने जिंदगी को,
लोग पल भर में पराया कर देते है.

Life Zindagi Shayari in Hindi लाइफ ज़िन्दगी शायरी

zindagi shayari

इज्जत किसी इन्सान को नहीं होती,
जरूरत को होती है, जरूरत खत्म इज्जत खत्म.

zindagi shayari

साथ तो ज़िंदगी भी छोड़ देती है,
फिर शिकायत सिर्फ महबूब से क्यों.

zindagi shayari

कितने तन्हा है लोग खुद से,
खुलके बात भी नहीं करते.

zindagi shayari

आज शायरी नही दो लफ्ज़ कहता हु,
वापस आजा यार मैं तेरे बिन उदास रहता हु.

zindagi shayari

लगता है सच कहा था उस फकीर ने,
बढ़ते बढ़ते दर्द दवा बन जाता है.

zindagi shayari

अब इस जिन्दशी की भी क्या गलती,
प्यार तो मुझे हुआ था ना.

zindagi shayari

अगर किसी और की गलती पर भी तुम्हे दया आती है,
तो सच में बहुत कुछ सहा है तुमने जिंदगी से.

zindagi shayari

लोग कहते है ज़िन्दगी बहुत बड़ी है,
अकेले कैसे बिताओगे,
मैने जीकर दिखा दी.

zindagi shayari

मजूदगी की खबर किसी को नहीं,
बाद में तस्वीर देख कर रोते है लोग.

zindagi shayari

गैरो की बातें सुनकर,
अपनो से बहस नहीं किया करते.

zindagi shayari

और अगर तुम देख लो मेरे दिल में मुकाम अपना,
तो तुम्हे किसी और की तरफ देखना भी गवारा ना लगे.

2 Line Zindagi Shayari in Hindi

zindagi shayari

कहा कहा से इखट्टा करे तुझे ऐ जिंदगी,
जिधर भी देखे तू बिखरती नज़र आती है.

zindagi shayari

और ये जानते हुए भी के तू नहीं है,
जा जाने ये बेचैनी मेरे भीतर क्या तलाश करती है.

zindagi shayari

सच तो ये है के फर्क पड़ रहा है,
मैने जो तुमसे कहा था चले जाओ मुझे परवाह नही.

zindagi shayari

कौन कद्र करता है पिंजरे में बंद परिंदे की,
याद वही आते हैं जो उड़ जाते है.

zindagi shayari

ज़िन्दगी का सच बस इतना सा है,
इंसान पल भर में याद बन जाता है.

zindagi shayari

जिंदगी में हमें जितनी खुशी दी,
उनका कर्ज भी तो उतारना था.

zindagi shayari

ना हमे दबा चाहिए, ना दुआ चाहिए,
महबूब फिरसे वही, बिछड़ा हुआ चाहिए.

zindagi shayari

बिछड़कर क्या लूटेंगे वो लोग,
जो हमारे साथ रहकर भी हमारे नहीं हुए.

zindagi shayari

मेरे घर में कोई रहता है मेरे जैसा,
मुझे मारे तो अरसा हो गया.

इन्हे जरुर पढ़े

Watch Zindagi Shayari Video in Hindi at Shayarihubs

FAQ,s

ज़िन्दगी क्या है और यह कैसे कम करती है?

ज़िन्दगी (life) हमारा संपूर्ण जीवन है जिसका वजूद हमारे लिए तबतक है जबतक हम जीवित है और यह हमारे होते हुए लगातार चलती रहती है.

अपनी जिंदगी को सबसे खास कैसे बनाए?

सबसे पहले आपको अपने आप को बेहतर बनाना होगा उसके बाद आपकी ज़िंदगी अपने आप खूबसूरत जो चलेगी मेहनत, परिश्रम और ज्ञान से कुछ भी किया जाना संभव है.

सबसे अच्छी zindagi shayari कौनसी है?

ऐ जिंदगी तेरी तलाश करते करते,
हमने तमाम जिंदगी गुजार दी.

Leave a Comment