दोस्ती हमारे जीवन का अहम् हिस्सा है और दोस्त हमारे लिए खास होते हैं और आज हम आपके लिए dosti shayari लेकर आये हैं जिन्हे आप अपने खास दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं साथ ही आप ये शायरी अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं.
दोस्त तो दोस्त होता है दोस्तों फिर चाहे वो कोई भी हो उससे फर्क नहीं पड़ता एक दोस्त आपकी ताकत होता है और अगर दोस्ती पक्की हो तो वह आपके लिए हर उस हद से गुजरने के लिए तैयार रहता है जो उसके बस में हो, तो चलिए हम दोस्ती के लिए लिखे गए इन खास Friendship Shayari का आनंद उठाते हैं.
Dosti Shayari in Hindi दोस्ती पर लिखे हुए खास शेर
हर चीज़ बदलती हुई अच्छी लगती है,
मगर दोस्त हमेशा पुराने ही अच्छे लगते है.
वो सड़क वो गली गई,
जिंदगी से वो कली गई,यार आई कुछ महीने कुछ साल,
फिर याद आनी भी चली गई.
हमे तो तेरा इंतजार करने से मतलब है दोस्त,
बाकी तेरी मर्जी तू आए या ना आए.
ये भी अच्छा है दोस्त के हम अच्छे नहीं हैं,
किसी को दुख नही होता हमारे बिछड़ने का.
एक सवेरा था दोस्त जब हंसकर उठा करते थे हम,
और अब बिना मुरकुराए ही शाम हो जाति है.
तू जो चाहे तो छोड़ कर जा सकता है दोस्त,
तुझसे पहले भी किसी को नही रोका.
दर्द सबको बदल देता है,
कुछ शांत हो जाते है, तो कुछ खामोश.
खत्म हो गए उनसे भी रिश्ते,
जिन्हे देख कर लगता है ये उम्र भर साथ देंगे.
कुछ लोग वाकिफ है हमारी मोहब्बत से,
हमने बिछड़ने के बाद भी उनका बुरा नही किया.
कभी कभी इंसान खत्म हो रहा होता है,
और लोगो को लगता है ये बदल रहा है.
वक्त बहुत गहरे जख्म देता है,
शायद इसी लिए घड़ी में फूल नही, सुइयां होती है.
जो मोहब्बत शायर बना दे,
वो मोहब्बत कोई कैसे भुला दे.
Do Line Dosti Shayari Collection in Hindi दो लाइन दोस्ती शायरी
इंसान मुसलसल दर्द सहते सहते,
हंसना ही नही, रोना भी छोड़ देता है.
मोहब्बत तो आज भी है तुमसे,
बस तुम्हारी हरकतों ने मुझे तुमसे दूर रहने पर मजबूर कर दिया.
भला उनका भी बहुत कर रक्खा है,
जिनकी नजरों में आज हम गलत है.
एक उम्र गुज़र गई घर के झगड़ो में,
फिर बाहर वालो ने भी जीना मुहाल कर दिया.
मैने बर्दाश कर लि है अपने हिस्से में आई हर एक तकलीफ,
अब तुम बस मेरे रब के फैसले का इंतजार करो.
होते रहेंगे तमाशे तमाम उम्र,
तुम बस अपने किरदार का ख्याल रखना.
ज़िंदगी आसान होती है,
मगर दिखावा मुस्किल बना देता है.
कैसे कह दूँ तेरी यादें दर्द देती है,
इन्हे भी भूल गया तो मेरे पास बचेगा क्या.
मुझे भी सीखा दो भूल जाने का हुनर, मैं थक गया हु,
हर लम्हा, है सांस, तुम्हे याद करते करते.
Friendhship Dosti Shayari in Hindi फ्रेंडशिप शायरी
मुझे मालुम है मेरा मुकद्दर मैं नही हो तुम,
लेकिन मेरी तकदीर से छुपकर मुझे एक बार मिल जाओ.
चिंता मत कर मेरी जान,
तुझे मेरी शक्ल तो क्या,
कफन देखने तक का भी मोका नही मिलेगा.
ये सोच कर भी दुख होता के मरने पे आए थे,
उस एक शख्स की खातिर जंग करने पे आए थे.
फिर इसके बाद कभी कामियाब हो ना सके,
उसी के थे उसी हैं के जिसके हो ना सके.
इन्हे जरुर पढ़े
Watch Dosti Shayari Video in Hindi | Friendship Shayari Video ShayariHubs
FAQ,s
सबसे ज्यादा खास दोस्त कोना होता है?
सबसे ज्यादा खास दोस्त वही होता है जो बुरे समय में आपका साथ दे और आपको कभी अकेला ना छोड़े आपकी हर समस्या को अपनी समस्या समँझ कर मदत करे उसे सच्चा दोस्त कहते हैं
सबसे अच्छी Dosti Shayari कोनसी है
दोस्ती आम है लेकिन,
दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से.
Friendship/Dosti को पक्की बनाये रखने के लिए क्या करे?
दोस्ती में सबसे ज्यादा महत्व है की आप अपने दोस्त का फ़ायदा ना उठायें बल्कि उसके साथ हमेशा अच्छा व्यहवार रक्खे जितनी वह आपकी मदत करता है आप भी उसकी उतनी ही मदत करें.
हमारी दोस्ती शायरी का महत्व क्या है?
अगर आपके दोस्त अच्छे हैं तो हम यही चाहते हैं आपकी दोस्ती हमेशा अच्छी बानी रहे और आप हमारे द्वारा साझा की जाने वाली friendship shayari का आनंद उठाते रहे.