दोस्तों आज हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं badmashi shayari in hindi जिन्हे हमने खास आपके लिए लिखा है, अक्सर जो बदमाशी शायरी में अपनी ताकत और रवैये को दर्शाते हैं वह भाईचारा, ताकत और अन्य दोस्ती जैसे शब्दों के द्वारा अच्छी बदमाशी शायरी चाहते हैं.
तो चलिए इस बेहतरीन कलेक्शन का आनंद उठाते हैं और आप इन badhamshi shayari hindi को अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं ये badmashi status आपको नयी ऊर्जा से भर देंगे.
Badmashi Shayari in Hindi बदमाशी स्टेटस

कोई कितना भी बड़ा क्यों ना हो,
जिस दिन खिलाफ जायेगा मारा जायेगा.

बड़े गहरे राज है इस चेहरे के डार्लिंग,
मैं हस के निकलू तो भी खतरे की संभावना है.

आ रहे है हालातो और ठोकरों से सीख कर,
अबकी बार टूटेंगे नहीं तोड़ेंगे.

पथ पार करना सीखो हद नही, क्योंकि,
हद पार करना आपकी तस्वीर पर हार चढ़ा सकता है.

अच्छा ज्ञान देने वाला दोस्त,
जिंदगी का सारा गलत काम कर चुका होता है.

खैर मनाओ तुम की ठीक से हम पीछे पड़े ही नही,
वरना जंग तो हम वो भी जीत गए, जो हम लड़े ही नही.

इतिहास याद रखेगा, एक था जो अपने कौशल से,
सम्पूर्ण संसार को जीतने का दम रखता था.
Also Read: Instagram bio ideas

सहारा ढूंढने की आदत नही है हमारी,
हम अकेले ही पूरी महफिल के बराबर हैं.

समय खराब है, इसलिए मोन हु,
बाद में बताऊंगा मैं कौन हु.

भीड़ के सब लोग अच्छे नहीं होते,
और अच्छे लोगो की भीड़ नहीं होती.

तुम अपनी अच्छे में मशहूर रहो,
हम बुरे है हमसे दूर रहो.

कोई अगर मेरा बुरा सोचता है तो सामने आओ ना यार,
साथ बैठ कर सोचते है.

तुम्हे क्या लगा हम खत्म हो गए,
सूरज ढलता है डूबता नही.
Badmashi Shayari 2 Line दो लाइन बदमाशी स्टेटस

शोर मत कर अभी गमों की रात है,
धज्जियां उड़ा देंगे, बस कुछ दिनों की बात है.

चाहने वाले कम हो जाए तो चलेगा लेकिन,
जलने वालो की संख्या बढ़ती रहनी चाहिए.

हम बुरे ही सही,
लेकिन गद्दार तो नहीं है.

जीवन में रिस्क तभी लेना,
जब बुरे से बुरे दुख को झेलने की आदत हो.

जिंदगी खेल उसी के साथ खेलती है,
जो खिलाड़ी टक्कर का हो.

ना उतार पाऊं उम्र भर इतना कर्जा है तुम्हारा,
मेरी आंखो में भगवान का दर्जा है तुम्हारा.

क्यों बने हम औरों की तरह,
जब ज़माने में हम जैसा कोई नहीं.

मुझे समझने में दिल लगेगा,
और तुम ठहरे दिमाग वाले.

किसी ने धुल क्या झोकि आँखों में,
कम्बख्त पहले से बेहतर दिखने लगा.
Memorable Shayari For Badmashi Hindi Mein

हर उस आंख में चुंबन है मुझे,
कम्बख्त जिसने मुझे देख कर आंखे फेरी थी.

पानी समंदर में हो या आँखों में,
गहराई दोनों में होती है.

लोग सम्मान आपका नहीं,
आपके स्थान और स्थिति का करते हैं.

लहरों की फितरत ही है शोर मचाने की,
लेकिन मंज़िल उसी की होती है जो तूफान नज़रो से देखता है.

जब तक जिंदा हूं,
तब तक तेरा साथ दूंगा दोस्त.

कहने को तो हज़ारो महफिले हैं मेरे भाई,
पर तेरी कमी हर महफ़िल में होती है.

किसी की गुलामी करना,
और दुशरो के नाम पर उछलना हमारी फितरत में नहीं है.

सर और किरदार हमेशा ऊंचा रक्खा करो,
जिंदगी में बुरे दिन आते जाते रहेंगे.
इन्हे जरुर पढ़े
Watch Badmashi Shayari Video in Hindi ShayariHubs
FAQ,s
सबसे अच्छी Badmashi Shayari कौनसी है?
कुछ लोग इसलिए भी ज़िंदा हैं,
क्योकि मैं जेल नहीं जाना चाहता.
बदमाशी शायरी के फायदे क्या है?
यह सोशल मीडिया पर रुतबा जमाने और लोगो के के बीच अपनी अलग पहचान बनाने में सहायक है और इससे आप अपने बाल को शब्द के जरिए साबित करते है.
Badmashi Shayari कैसे लिखे?
बदमाशी शायरी लिखने के लिए आपको दबग अंदाज में सोचना होगा और कुछ जोरदार शब्दो को इखट्टा करके फीलिंग्स में शामिल करने पर बदमाशी शायरी बन जाती है.