Ultimate Best 40+ Waqt Shayari in Hindi समय शायरी

स्वागत है सबसे अच्छी waqt shayari in hindi में जहां हमने समय की कीमत को खुशबूरत शब्दो मे बयां किया है, हम जानते है समय (waqt/time) इन की कीमत बहुत ज्यादा है. अगर कोई चीज आपको आज मुफ्त में मिल रही है और आपके पास उसके पास पहुंचने का समय नहीं है लेकिन वही आपको कुछ समय में भारी कीमत चुका कर लेनी पड़ रहा है तो आप समय से हार रहे है.

हमारे द्वारा लिखी गई ये waqt shayari आपका waqt तो नहीं बदल सकती, लेकिन यह जरूर सुनिश्चित देती है के आपको आपके समय को कीमत को समझना चाहिए और समय के साथ साथ खुद को बदलते रहना चाहिए, वैसे वक्त शायरी काफी सारे पहलुओं की तरफ इशारा करती है जैसे कि किसी अपने खास से साथ गुजरात वक्त जो कभी वापस लौटकर नहीं आता ज्यादा गहराई के लिए आप शायरी पढ़े.

Waqt Shayari in Hindi समय पर शायरी हिंदी

Waqt Shayari

यूंही गिरते गिरते एक दिल संभाल जायेंगे,
हम बदला नही लेंगे, बस बदल जायेंगे.

Waqt Shayari

बड़े सपने संघर्ष मांगते है,
बिना त्याग के सफलता नहीं किलती.

Waqt Shayari

अक्सर खो जाती है हर चीज,
ज्यादा संभालने पर.

Waqt Shayari

वक्त बुरा था, मुझे लगा हौसला बढ़ाओगे,
पर तुमने तो फासले बढ़ा लिए.

Waqt Shayari

फरिदायद कर रही है ये निगाहें,
देखे हुए किसी को ज़माना हो गया.

Waqt Shayari

तुम्हारे बाद मैने खुदा से कुछ नही मांगा,
तुम मेरी जिंदगी की आखिरी ख्वाइश थी.

Waqt Shayari

हर शख्स अपनी खुशी चाहता है,
हम अगर उदास है तो ये हमारा मसला है.

Waqt Shayari

बहुत डरते है हम अपनी किस्मत से,
क्योंकि ये वही छीन लेती है हमसे जो हमे पसंद आने लगे.

Waqt Shayari

तुमने मजबूर कर दिया जुदा होने पर,
वरना मुझे तो तेरे झुटे इश्क से भी मोहब्बत थी.

Rishte Waqt Shayari Hindi Mein

Waqt Shayari

आदतें तो सभी जानलेवा होती है जनाब,
चाहे नशे की हो या फिर किसी इंसान की.

Waqt Shayari

हर रोज थक जाता हू कर करके मरम्मत अपनी,
हर रोज निकल आती हैं नई दरार मुझमें.

Waqt Shayari

दो पल मुस्कुराकर फिर हुई आंख नम,
फिर वही इश्क, वही गम, वही हम.

Waqt Shayari

ज़िन्दगी चल रही है बस,
क्या हो रहा है, क्या होगा कुछ पता नहीं.

Waqt Shayari

कोई किसी के बिना नहीं मरता, बस आदत की बात है,
आज तुम्हारी छूट गई, कल मेरी छूट जायेगी.

Waqt Shayari

बिना सोचे आ जाए तो ये बात अलग है,
वरना जान बूझ कर तुझे याद करने की हिम्मत नहीं मुझमें.

Waqt Shayari

खुद की खुशी ढूंढते ढूंढते,
फैसला ले लेते है लोग खुद की खुशी का.

Waqt Shayari

वक्त आने पर खुलते है किरदार सारे,
पहली नज़र में हर कोई वफादार लगता है.

Bura Waqt Shayari in Hindi बुरा वक़्त शायरी

Waqt Shayari

परवाह नहीं मेरी तो फिर नज़र क्यों रखते हो,
मैं किस हाल में ज़िंदा हु खबर क्यों रखते हो.

Waqt Shayari

मेरे हालात मुझसे ना पूछिए जनाब,
मुद्दत हुई मेरा मुझसे ही कोई वास्ता नहीं.

Waqt Shayari

कुछ ऐसे चल रहा है वक्त मेरा,
ना गुजर रहा है ना ठहर रहा है.

Waqt Shayari

वक्त का ऐसा सितम था,
जब इश्क था तुझे,
मेरे पास मेरे लिए वक्त कम था.

Waqt Shayari

किसी ने थोड़ा सा वक्त दिया था मुझे,
मैने अबतक संभाल कर रक्खा है.

Waqt Shayari

वक्त को अपना बनाने में भी,
वक्त लगता है.

Waqt Shayari

कभी मिल जाए तुझे फुरसत तो तू सोचना,
कभी तेरे वक्त के सिवा तुझ्से कुछ नही मांगा.

Waqt Shayari

उसके पास वक्त है,
मगर किसी और के लिए.

Waqt Shayari

मोह अधिक हो जाए तो बुराई नहीं दिखती,
और घृणा अधिक हो जाए तो अच्छाई.

Waqt Shayari

तूने अच्छा किया मुझे गलत समझ कर,
मैं भी थक गया हु खुद को साबित करते करते.

Waqt Shayari

हम बने ही थे तबाह होने के लिए,
तेरा मिलना तो एक बहाना था.

Waqt Shayari

कोन पढ़ता है बेवजह इन शायरियों को,
कोई इनमे अपना इश्क तो कोई दर्द ढूंढता है.

Waqt Shayari

इतना रूठ गया है वो मुझसे,
जैसे किसी और ने मना लिया हो उसे.

Waqt Shayari

वक्त ने सबकुछ दिया,
पर कभी वक्त पर नहीं दिया.

इन्हे जरुर पढ़े

Watch Waqt Shayari Video in Hindi Shayarihubs

FAQ,s

समय कितमी क्यों है?

क्योंकि यह कभी लौटकर वापस नहीं आता, जो एक बार गुज़र जाए उस समय को वापस लाना नामुमकिन है यदि आप ऐसा माहौल भी बना लें तो वह गुजरा वक्त हमेशा गुजरा हुई ही रहेगा.

समय का सही इस्तेमाल कैसे करे?

अपने समय का सही इस्तेमाल करने के लिए आपको उस जगह ज्यादा ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है जिसमें आपको सबसे ज्यादा दिलचस्पी है, आप एक कमियां इंसान बनने के बारे में सोचे.

सबसे खास Waqt Shayari कौनसी है.

हमने बर्बाद किया वक़्त और फिर,
वक़्त ने हम को कर दिया बर्बाद.!!!

Leave a Comment