Best 50+ Papa Shayari Collection in Hindi | पापा के लिए शायरी

दोस्तो हम सभी अपने पापा से बेहद प्रेम करते है, क्योंकि उन्ही से हमारा जीवन चलता है हमारी Papa Shayari आपके लिए बेहद खास है क्योंकि हमने इनको पापा के प्रेम से भर दिए है, आप ये शायरी अपने सोशल मीडिया पर भी अपने पाओ को टैग कर सकते है.

तो चलिए Papa Shayari Hindi को बड़े ही ध्यान से पढ़ते है और अपने पापा के को इन्हे भेज कर यह भी साबित करते है की आपके लिए वो कितने खास है, आप बड़े भाग्यशाली है क्योंकि आपके पापा ने आपको सम्पूर्ण जीवन दिया है उनके इस कर्ज के आप और हम हमेशा ऋणी रहेंगे.

Papa Shayari Collection in Hindi पापा शायरी

papa shayari in hindi

ना शौक ना शोहरत ना किसी के प्यार के लिए,
ये दुनियां जीती है मैने अपने बाप के लिए.

papa shayari in hindi

कुछ कर्ज चुकाए नही जाते,
जैसे मां का दुलार, और पापा का प्यार,

papa shayari in hindi

मेरे पापा मेरे बाल तक नही बिखरने देते थे,
ए-ज़िंदगी तूने मेरा हाल ही बिगाड़ दिया.

papa shayari in hindi

मुझे मौत से इतना डर नही लगता,
जितना पापा के बिना इस दुनिया में जीने से लगता है.

papa shayari in hindi

पिता का संघर्ष इस बात का साक्षात प्रमाण है,
की इस ज़िंदगी में चमत्कार जैसी कोई चीज नहीं होती.

papa shayari in hindi

पांव जलने लगे जब जिंदगी की राहों पर,
आपको हथेलियां याद आई होगी आपने पापा की.

papa shayari in hindi

ले लेते है मुसीबत अपने सर पे, हमे मुसीबतों से निकालने में,
एक बाप अपनी जिंदगी दाव पर लगा देता है बच्चो को पालने में.

papa shayari in hindi

मैंने कुछ ऐसा कर दिया जिसका कोई हल नहीं,
फिर भी मेरे पापा कहते है बेटा कोई गल नही.

papa shayari in hindi

कभी पत्थर से कठोर तो कभी बरसात हो जाते है,
मेरे पापा मेरे लिए पूरी कायनात हो जाते है.

papa shayari in hindi

तुम्हे वक्त बीत जाने के बाद महसूस होगा,
पापा हर बात ठीक कहा करते थे.

Miss You Papa Shayari in Hindi मिस यू पापा शायरी

papa shayari in hindi

गुड़िया से खेलने वाली गुड़िया रानी तो अपने घर चली जाती है,
तब अक्सर पापा की आंखे उस गुड़िया को देख कर नम हो जाति हैं.

papa shayari in hindi

बाप से बढ़कर कोई ख्याल रख पाए,
ये तो बस ख्याल ही हो सकता है.

papa shayari in hindi

वो लड़ता रहा उम्र भर परिवार के लिए,
बाप वो शख्स है जिसने कभी हार नहीं मानी.

papa shayari in hindi

सोचो क्या बीत रही होगी उस बाप पर,
जिसका बेटा शाहिद हो गया हो मां के आंचल में.

papa shayari in hindi

हस्ते हुए पिता से ज्यादा खूबसूरत,
इस दुनिया में कुछ भी नही है.

papa shayari in hindi

पिता की मेहनत, और घर की मुसीबत,
जिन्हे याद रहती है वो कभी गलत रास्ते पर नही जाते.

papa shayari in hindi

अभी तो कुछ नहीं जीता मैने,
अभी से कैसे हार जाऊं मैं.

papa shayari in hindi

मेरी तमन्ना ना थी तुम्हारे बिन रहने की मगर,
मजबूर को मजबूर की मजबूरियां मजबूर कर देती है.

papa shayari in hindi

पिता से मिली शबासी भी,
बेटे के लिए भारत रत्न के समान होती है.

papa shayari in hindi

वो आंखे ढूंढती रहती है मुझको,
मेरा लौटने का जिन्हे इंतजार रहता है.

papa shayari in hindi

झुरियां चेहरे की सब राज खोल देती है,
ये मेरी उम्र किसी उम्र की अमानत है.

papa shayari in hindi

क्या क्या नहीं किया तेरी मुस्कान के लिए,
फिर भी अकेला छोड़ दिया किसी अनजान के लिए.

2 Line Papa Par Shayari in Hindi दो लाइन पापा शायरी

papa shayari in hindi

हुआ इम्तेहान पिता की मोहब्बत का,
और मैं एक पल में हार गाय.

papa shayari in hindi

पापा,
एक आदत सी हो गई है हमे,
आपको पल दो पल याद करने की.

papa shayari in hindi

वास्ता नही रखते नज़र रखते है,
मैं किस हाल में ज़िंदा हूं सब खबर रखते है.

papa shayari in hindi

जिंदगी की किताब में,
सबसे हसीन पन्ना पापा का प्यार है.

papa shayari in hindi

कोई मुझसे मेरी जिंदगी के खूबसूरत लम्हें पूछेगा,
मैं अपने पापा की कुर्बानियों के किस्से सुनाया करूंगी.

papa shayari in hindi

पापा ने कहा था,
ज़िन्दगी जिन्हे खुशियां नहीं देती,
उन्हे तजुर्बे बहुत देती है.

papa shayari in hindi

हमेशा हसता हू अपना गम किसी को बताता नही,
पर ऐसा कोई वक्त नहीं पापा, जब आपकी यादों का साया मुझे सताता नही.

papa shayari in hindi

जिन्दगी के है हर तूफान में,
जिसने कभी नही छोड़ा मेरा था,
वही है मेरा बाप.

papa shayari in hindi

फर्क नहीं पड़ता ये दुनियां क्या कहती है,
मैं शहजादा हू ये मेरे पापा कहते है.

इन्हे जरुर पढ़े

Papa Shayari Video in Hindi on Shayarihubs

FAQ,s

पापा सबसे खास क्यों होते है?

पापा इसलिए खास होते है क्योंकि उसका प्रेम छुपा हुआ रहता है लेकिन वो अपने बच्चो के सपने पूरा करने के लिए अपनी पूरी जिन्दगी लगा देते है.

पापा के लिए ऐसा क्या करे जिससे वो खुश हो जाएं?

आप अपने पापा को खुश करने के लिए, हमारी शायरी भेज सकते है या फिर उनकी हर बात माने और हमेशा कमियाबी की तरफ बढ़ते चले, अपने समय को सही जगह व्यतीत करे.

सबसे अच्छी Papa Shayari कौनसी है?

आपकी उंगली पकड़कर हम खड़े हुए है,
बस कहने को पापा हम बड़े हुए है.

Leave a Comment