Best 50+ Mahadev Shayari in Hindi | महाकाल स्टेटस शायरी

दोस्तो आज हम आपके साथ सबसे अच्छी Mahadev Shayari साझा करने वाले हैं, हमारे द्वारा साझा की गई ये महादेव शायरी आपको काफी ज्यादा प्रेरणा देंगी, महादेव एक ऐसे देवता है हैं जिन्हे आंखो नामो से जाना जाता है, और वो इकलौते श्रष्टि के महान देव है जिनके कोई गुरु नही है वो स्वम सबसे मालिक हैं.

महादेव शायरी आपको अपने सबसे प्रिय देव महादेव के करीब ले जाती हैं Mahadev Shayari Hindi इसलिए भी मशहूर हैं क्योंकि महादेव से प्रेम ही हमारे जीवन का एक मात्र उम्मेश्य है और हम जानते है महादेव की शक्ति अपार है महादेव को mahakal भी कहा जाता है हमने नीचे Mahakal Shayari भी शामिल की हैं.

Mahakal Mahadev Shayari Collection in Hindi

mahadev shayari in hindi

कबका खत्म हो जाता खेल मेरा,
अगर साथ ना देते महादेव मेरा.

mahadev shayari in hindi

ज़िंदगी नही आप जान हो मेरी,
भोलेनाथ आप पहचान हो मेरी.

mahadev shayari in hindi

अब जैसा भी हु संभाल लेना महादेव,
बहुत टूट कर आप तक पहुंचा हूँ.

mahadev shayari in hindi

बीमार जिंदगी दवा मांग रही है,
ये रूह केदारनाथ की हवा मांग रही है.

mahadev shayari in hindi

न मैं ऊच नीच में रहूँ
न मैं जात पात में रहूँ,

महाकाल आप मेरे दिल में रहे,
और मैं औकात में रहूँ.

mahadev shayari in hindi

मुझे नहीं चाहिए वादा साथ जन्मों वाला,
बस तू मेरे हर कल में रहना, आज की तरह.

mahadev shayari in hindi

कोई तो है मेरे अंदर मुझको संभाले हुए,
की बेकार होकर भी बेकरार हूं मैं.

mahadev shayari in hindi

ए मेरे महाकाल, बुरा कैसे कह दूं वक्त को,
यही तो सबकी असलियत बताता है.

mahadev shayari in hindi

कोई वकालत नही चलती जमीन वालो की,
जब फैसला हमारे महादेव करते है.

mahadev shayari in hindi

इतना काबिल नही हु मै बाबा,
जितनी आप मेरी परीक्षा ले रहे हो.

Unique Mahadev Shayari in Hindi

mahadev shayari in hindi

ईश्वर की शरण में निस्वार्थ जाइए,
वो सब जानते हैं आपको क्या चाहिए.

mahadev shayari in hindi

जब ठोकर खाकर भी ना गिरो तो समझ लेना,
तुम्हारा हाथ महाकाल ने पकड़ रक्खा है.

mahadev shayari in hindi

चिता पर अंत शरीर का हुआ,
तेरे भक्त का नही.

mahadev shayari in hindi

डर इसलिए नही लगता,
क्योंकि सरपर हाथ महादेव का है.

mahadev shayari in hindi

परवाह नही ज़माना खिलाफ रहे,
बस दुआ करना महादेव हमेशा साथ रहे.

mahadev shayari in hindi

भक्ति कभी ना छोड़िए, चाहे निंदा करे संसार,
भक्ति में है परम सुख, यही है सब वेदों का सार.

mahadev shayari in hindi

दिल सच्चा, कर्म अच्छा,
बाकी जो महादेव की इच्छा.

mahadev shayari in hindi

लोगो ने रंग बदले,
आप वक्त बदल देना मेरे महादेव.

mahadev shayari in hindi

हम अपनें नसीब से लड़ रहे है महादेव,
कभी हार जाए तो आप संभाल लेना.

mahadev shayari in hindi

वक्त मेरा हो या ना हो,
मैं हर वक्त तेरा हूं.

mahadev shayari in hindi

स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते है,
जो हर पल महाकाल का वंदन करते है.

mahadev shayari in hindi

तुम्हे याद करना काम है मेरा,
और मैं अपने काम में मसरूफ रहता हूँ.

mahadev shayari in hindi

जिस समस्या का ना कोई उपाय,
उसका हल सिर्फ ॐ नमः शिवाय.

mahadev shayari in hindi

भाग्य के द्वार खुल जाते है उसके,
महादेव साथ खड़े रहते है जिसके.

Very Touching Mahadev ki Shayari in Hindi

mahadev shayari in hindi

जिस जगह महादेव का निवास है,
वो जगह स्वर्ग से भी खास है.

mahadev shayari in hindi

वो महीना ही बहुत पवन है,
जिसका नाम सावन है.

mahadev shayari in hindi

सावन में फिर यूं एक उम्मीद पाली है मैने,
बेलपत्र पर फिर एक चिट्ठी डाली है मैने.

mahadev shayari in hindi

एक आपका साथ ही चाहिए महादेव,
पूरी कायनात की हमे क्या जरूरत.

mahadev shayari in hindi

ये मत पूछो कब होगा,
जब महादेव चाहेंगे सब होगा.

mahadev shayari in hindi

गया था उज्जैन की गलियों में, महाकाल का दिल जीतने,
जब वापस आया तो अपना ही दिल लूटा आया.

mahadev shayari in hindi

रंग बदलती दुनिया देखी, देखा जग व्यहवार,
दिल टूटा तब मन को भाया, महादेव तेरा द्वार.

mahadev shayari in hindi

मैं नही मानता की कोई संकट बड़ा है,
क्योंकि मेरे साथ मेरा रक्षक खड़ा है.

mahadev shayari in hindi

के तैरते तैरते भी डूब गए जिन्हे खुद पर गुमान था,
पर वो डूबते डूबते भी तैर गए, जिनपर वो मेहरबान था.

mahadev shayari in hindi

बड़ी बरकत है महादेव तेरे इश्क में,
जबसे हुआ है बढ़ता ही जा रहा है.

mahadev shayari in hindi

तुझे पिता कहूं, अराध्य कहूं, या गुरु पालने वाला भी तू, और सँभालने वाला भी तू,
बनकर गुरु अपने भक्तो का, हर मुसीबत से निकालने वाला भी तू.

mahadev shayari in hindi

औकात तो मेरी कुछ भी नही है,
बस महादेव ने सिर पे चढ़ा रक्खा है.

Mahakal Shayari For Mahadev Devotee

mahadev shayari in hindi

हम दुनियां से अलग नहीं,
हमारी दुनियां ही अलग है,
-जय श्री महाकाल-

mahadev shayari in hindi

दिल टूटना भी बहुत जरूरी है,
शंकर जी से दिल लगाने के लिए.

mahadev shayari in hindi

ज़माना तो कुछ और ही माने,
इस मन की पीड़ा सिर्फ महादेव ही जाने.

mahadev shayari in hindi

तेरे सिवा कौन समा सकता है इस दिल में,
रूह भी गिरवी रख दी महादेव तेरी चाहत में.

mahadev shayari in hindi

फर्क में रहोगे तो खुद जलोगे,
बेफिक्र रहोगे तो दुनियां जलेगी.
-जय श्री महाकाल-

mahadev shayari in hindi

महादेव तेरे बिना सब व्यर्थ है मेरा,
मैं बस एक शब्द हु, और तू अर्थ है मेरा.

mahadev shayari in hindi

मिटाने के लिए लाख खड़े है,
मगर बचाने के लिए महादेव खड़े है.

mahadev shayari in hindi

महादेव से अपना पुराना नाता है,
महादेव ही पिता, और महादेव ही माता है.

mahadev shayari in hindi

हम तकदीर पर नही,
महादेव पर भरोसा रखते है.

mahadev shayari in hindi

तेरा दर हो, मेरा सर हो,
ये सिलसिला, जिंदगी भर हो.

mahadev shayari in hindi

कैसे कोई किस्सा लिख दू,
महादेव तो अनंत कहानी हैं.

mahadev shayari in hindi

मेरी मासूम सी जिंदगी में महादेव आपका यूं आना,
जैसे खत्म होती सांसों में किसी का जान फूंक जाना.

mahadev shayari in hindi

वक्त जरूर बदलता है,
अगर उम्मीद महाकाल से हो.

इन्हे जरुर पढ़े

Watch Mahadev Shayari Video in Hindi ShayariHubs

FAQ,s

सबसे अच्छी Mahadev Shayari कौनसी है?

चिंता नहीं है मुझे काल की,
बस मुखपे कृपा बनी रहे महाकाल की.

महादेव सबके चहेते क्यों है?

महादेव सबसे पूजे जाने वाले देवो में से एक है और वो चहीते इसलिए भी हैं क्योंकि उन्होंने खुद की प्रवाह ना करते हुए कई बार इस श्रष्टि को बचाया है. दुनिया में हर तरह की जीव, जंतु, प्राणी, अलग अलग रूपों में उनकी पूजा करते है.

महादेव के इतने सारे नाम क्यों है?

महादेव के इतने सारे नाम इसलिए भी है, क्योंकि उन्होंने अलग अलग अवतार लिए है, और उन्ही अवतारों की वजह से उनके इतने सारे नाम है.

Leave a Comment