हमारी खास पेशकश में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Maa Shayari Hindi जिन्हे हमने मां को ममता से भरा हुआ है और मां की ममता ऐसी होती है जो कभी खत्म नहीं होती, एक मां ही होती है जो आपको हर दुख सुख में आपका सहारा बनती है.
हमारी ये खास पेशकश मां शायरी आपको काफी पसंद आने वाली है क्योंकी हम जानते है एक मां का हमारे जीवन में क्या महत्त्व है, आप हमारी Maa Shayari अपनी प्यारी मम्मी को भेजकर उनके खुशी दे सकते है. यहां काफी सारी मां शायरियां एड की गई है ध्यान दें और अपनी पसंद की शायरी चुने.
Collection of Maa Shayari Hindi माँ पर शायरी
मां मेरे बाल भी बिखरने नही देती थी,
ज़िंदगी तूने मेरा हाल ही बिगड़ दिया.
ये कमियाबी, ये इज्जत, ये नाम तुमसे है,
ए-मेरी मां मेरा सारा मकाम तुमसे है.
जैसे तैसे दिमाग को समंझा लेता हु,
पर ये दिल मां की रट लगाए बैठा है.
जहां सबकुछ माफ़ हो जाता है,
वो जगह है मां का दिल.
मेरे फिजूल आसुओं की भी कीमत बढ़ा दी है,
मां ने सीने से लगाकर मेरी हिम्मत बढ़ा दी है.
मैने माना की ये जीवन अनंत नही है,
मगर ए मेरी प्यारी मां,
तेरी ममता का कोई अंत नहीं है.
दुनियां के जख्म और अधिक सह ना पाएंगे,
मां हम तेरे बिन इस जहां में रह जा पाएंगे.
कभी उसका भी हाल पूछ लिया करो,
जो तुम्हारे घर ना लोटने पर बेहाल हो जाती है.
समस्या बड़ी है,
मगर मां खड़ी है.
2 Line Maa Shayari Hindi Mein
यहां सबकुछ बिकता है,
सिवाय मां के प्यार के.
मेरी गलतियों पर डालती है परदे,
मुझे माफ एक बार नही बार बार करती है,सिर्फ मेरी मां ही है जो बिना किसी चाहत के मुझसे प्यार करती है.
मेरे एक ख्वाब की खातिर मां ने गहने बेचे हैं,
वही एक ख्वाब है जो अब मुझे सोने नही देता.
मां जब भी दुआएं मेरे नाम करती है,
रास्ते की ठोकर मुझे सलाम करती है.
इस स्वार्थ से भरे ज़माने मैं,
निस्वार्थ प्रेम सिर्फ मां करी है.
मेरी तो देखी जायेगी,
बस मेरी मां के सारे सपने पूरे हो जाएं.
उसको स्वर्ग मिले भगवान,
जिसके चरणो में मेरा स्वर्ग है.
मैं ताकत कहूं तुम पिता का साया समझ लेना,
मैं सुकून कहूं तुम मां का आंचल समझ लेना.
दुनियां में अगर सबसे कीमती कुछ है,
तो वो है मां का प्यार.
दुनिया कहती है जल्दी आना,
बस मां कहती है बेटा संभल कर आना.
फर्क नहीं पड़ता ये दुनिया क्या कहती है,
मैं खूबसूरत हु ये मेरी मां कहती है.
सारी दुनियां है जहां है,
मां सुकून का दूसरा नाम है.
अपने होठों से मेरी पलकों को चूम कर,
अतीत के वो सारे दीद भुला दे मां,ये उम्र समझदारी की मुझे रास नहीं आती,
तू फिरसे बचपन वाली नींद सुलादे मां.
Mother Par Shayari in Hindi | Mother Shayari
को चाहिए वो मेहनत से कमाऊंगा,
मेरी मां ने किसी की मेहनत पर जलना नहीं सिखाया.
पूरी दुनियां को खफा रहने दो,
अगर मां बाप खुश है, तो सिकंदर हो तुम.
ज़माने से मोहब्बत निभाने वालो,
पहले उससे तो मोहब्बत निभाओ जिसने तुम्हे जन्म दिया है.
मां जो भी बनाए उसे चुप चाप खा लिया करो,
क्योंकि कुछ लोगो के पास, या तो खाना नही होता, या मां नही होती.
मोहब्बत की बात भले ही करना हो ज़माना,
मगर प्यार आज भी मां से ही शुरू होता है.
जख्म हजारों होंगे तो भी चलेगा,
बस मां का हाथ सर पर होना चाहिए.
ए तस्वीर थोड़ी डाट फटकार लगा देगी क्या,
मां तेरी याद आ रही है लोरी सुना देगी क्या,कुछ सस्ते से कंगन लाया था तेरे लिए,
तू पहन कर इनको अनमोल बना देगी क्या.
जो चाहु वो मिल जाए मुमकिन नही,
ये किस्मत है मेरी मां का आंगन नही.
गलतियां करता हु मै बार बार,
उसका सुधारना मुझे अच्छा लगता है.
मां अगर समझे तो मैं बोलूं,
राज दिल के मैं भी खोलू.
उसकी वर्षो की इबादत बेकार ही गई,
वो मां से ऊंची आवाज में बात कर बैठा.
दाव पर सबकुछ लगा दिया है,
अब लोटा तो लुट जाऊंगा मैं मां.
मां की दुआओं पर भरोसा है तो बेफिक्र रहो,
मुसीबत झुका जरूर सकती है लेकिन हरा नही सकती.
बस एक मां है जो सबसे अच्छी होती है,
कभी झूठ नहीं बोलती सबसे सच्ची होती है.
एक रोज मैं बीमार पड़ गया,
सब सो गए मेरी मां जागती रही.
इन्हे जरुर पढ़े
Maa Shayari Video in Hindi on ShayariHubs
FAQ,s
सबसे अच्छी Maa Shayari कौनसी है?
माँ से बढ़कर अगर कोई प्यारा हो सकता है,
तो वो है माँ का प्यार और दुलार.
मां का प्रेम किसके लिए सबसे ज्यादा होता है?
मां का प्रेम सभी के लिए होता है चाहे वो उनके छोटे बच्चे हो या फिर कोई और, मां अपने चाहने वालो से कभी मुंह नही मोड़ती चाहे वो कितने भी दुख में क्यों ना हो
मां के लिए ऐसा क्या करें जो सबसे ज्यादा खुशी मां को हो?
मां तो साक्षात भगवान का रूप है मां के लिए उनके बच्चो द्वारा किए गए काम जिनमे समय से सो जाना किसी गलत संगत में ना फसना और हमेशा अपने परिवार के बारे में सोचना, कमियाबी की तरफ बढ़ना ही मां को खुशी देता है.