दोस्तो अक्सर धोका किसी के भी साथ हो सकता है लेकिन उससे बाहर आने के लिए आप हमारी dhokebaaz shayari पढ़ सकते है, हमे नही पता होता कोन हमारा अपना है और कौन हमसे धोकेबाजी कर रहा है, और कहा जाता है की जो अपने होते है उन्हीं में से कोई हमे धोका देता है।
हमारी dhokebaazi shayari hindi आपको उस धोखे से उभार तो नही सकती, लेकिन यह जरूर प्रेरणा देगी की आप आगे मिलने वाले धोखे से सावधान हो जाएं और अपने जीवन समय और भरोसे को सही लोगो पर व्यतीत करना सीखे, तो चलिए इन बेमिसाल शायरियो को पढ़ते है।
Best Dhokebaaz Shayari Collection Hindi Mein
तुम रोते हो मरने वालो पर,
बेबसी देखो कभी जीने वालो की.
मेरे लिए एहसास मायने रखता है,
रिश्ते का नाम, चलो तुम रख लो.
अकेले ही कहानी बदल कर रख देता है,
वो शख्स जिसका किसी ने साथ ना दिया हो.
हो सकता है कुछ भी ठीक ना हो,
सब ठीक है कहना एक आदत हो.
एक अजीब सा सुकून है उस नींद में,
जो बुरी तरह रोने के बाद आती है.
ये दर्द ही तो है, जो दिखता नहीं है,
पर दुखता बहुत है.
मेरा हर एक हार से वादा है,
अगली जीत एक तरफा होगी.
अब तो सब्र भी आ गया,
क्योंकि अब सब्र के बिना कुछ कर भी नहीं सकते.
मेरे होने का असर तुम पर,
मेरे ना होने के बाद दिखेगा.
जिन्हे पता है, अकेलापन क्या होता है,
वो दुशारो के लिए हमेशा हाजिर रहते है.
आंखो ने देखे है बहुत हसीन चेहरे मगर,
रबकी कसम, किसी को तेरे सिवा रब से नही मांगा.
रात भर तेरी दहलीज पर बैठी रहीं मेरी आंखे,
खुद को ना आना था तो किसी ख्वाब को भेज देते.
Dhokebaaz Shayari Dost धोकेबाज़ दोस्त शायरी
वो अपनी आंखो में नमी को बरकरार रखता है,
ना जाने कितने गमों का खुद पर उधर रखता है.
जहां जाना है जाओ, अब तुमसे कोई रिश्ता थोड़ी है,
और जिसके लिए तूने मुझे छोड़ा, वो कोई फरिश्ता थोड़ी है.
बदन के घाव दिखाकर, जो अपना पेट भरता है,
सुना है वो भिकारी जख्म भर जाने से डरता है,
मेरी कहानी कोई मानेगा ही नही,
किरदार हीरे से पत्थर कैसे हो गया.
फरियाद दिन से नही, तकलीफ रतो से है,
मसला तुमसे नही, शिकायत तुम्हारी यादों से है.
वो जो सब भूल के खुश है उसे पागल ना कहो,
अगर वो होश में आया तो मर जायेगा.
तुमसे बढ़कर ना कोई था ना कोई है,
मेरा इकलौता इश्क हो तुम.
अगर बात सुकून की करू,
तो तुम्हारी आवाज ही काफी है.
और तो कुछ नहीं किया मैंने,
अपनी हालत ख़राब कर ली है.
और तो कुछ नहीं किया मैने,
अपनी हालत तबाह कर ली है.
सूर्यास्त इस बात का प्रमाण है की,
अंत भी खूबसूरत हो सकता है.
तुम जो पूछो अपनी अहमियत मुझसे,
तो सुनो मोहतरमा,एक तुमको जो चुरा लू, तो ज़माना गरीब हो जाए.
Bewafa Dhokebaaz Shayari in Hindi
हमने कौसिस की निभाने की,
उन्होंने पूरी जान लगा दी हमसे दूर जाने की.
सुना है बहुत खुश है वो मुझे छोड़कर,
अफसोस के मैने उसकी खुशी छीन रक्खी थी.
बहुत गम भर दिए तूने मेरी इस जवानी में,
यार कुछ तो छोड़ा होता, मेरी इस कहानी में.
वो दिल दिखाकर भी सही,
और हम सबकुछ सहकर भी गलत.
नींद से उठकर इधर उधर ढूंढता हु तुम्हे मै,
ख्वाब में इतने करीब चले आते हो तुम.
कितना बईमान है ये दिल,
धड़क रहा है मेरे लिए,
तड़प रहा है तेरे लिए.
मेरी उदासी की वजह तुम नही हो,
मेरी उदासी की वजह है की, तुम नही हो.
तेरे बाद तन्हाइयों ने आ घेरा मुझे,
तेरे बाद कोई खुशी भी खुशी ना रही.
वो एक शख्स जो तुम्हारे लिए बनाया ही नही गया,
उस एक शख्स से बे-इंतेहा इश्क का दुःख जानते हो.
Dhokebaaz Shayari Ladki धोकेबाज़ लड़की शायरी
अच्छे जरू बनो,
लेकिन साबित करने में अपना समय ना गवाओ.
तावीज की तरह गले लग जाओ ना मेरे,
तुम्हारे होने से मुझे शिफा मिलती है.
किसी ने कागज़ की कश्ती का खत भेजा है,
सात समुंदर पार से आकर ले जाने के लिए.
तुम्हारे बाद ना रक्खा किसी से आस हमने,
एक हादसा बहुत था, बड़े काम आया.
तू मुझे अपनी कैद में रख बस बाकी,
आग लगे दुनिया भर की आजादी को.
पा लेने की बेचैनी और खो देने का डर,
बस इतना ही है जिंदगी का सफर.
वो मौत होगी जो तेरे बाद आएगी,
और जबतक मैं नहीं मरता मुझे तेरी याद आयेगी.
किस्मत साथ जरूर देगी,
क्योंकि, मेरे रब को पता है मैने उसे दिल से चाहा है.
इन्हे जरुर पढ़े
Watch Dhokebaaz Shayari Video on Shayarihubs
FAQ,s
कैसे पता करे की हमे कोई धोका देने वाला है?
यदि आप यह पता लगाना चाहते है की आपका दोस्त, प्रेमिका या अन्य कोई खास आपको धोका दे रहा है, तो आप उनकी छोटी छोटी बातो पर गौर कीजए और उनके बर्ताव पर ध्यान दीजिए वह आपके साथ पहले कैसे थे और अब कैसे हैं
सबसे अच्छी dhokebaaz shayari कौनसी है
एक उम्मीद ही तो है तो खत्म नहीं होती,
बाकी कहानी तो कबकी खत्म हो चुकी है.
Dhokebaaz shayari किनके लिए होती है?
जो लोग किस से गहरा धोका खाए हो, वो धोखेबाज शायरी पढ़कर किसी तरह उन तक हमारी शायरी पहुंचा सके जिन्होगे उन्हे धोका दिया है।