Ultimate 50+ Best Birthday Shayari in Hindi | हैप्पी बर्थडे शायरी

दोस्तों आज हम आपके सामने सबसे खास Birthday Shayari पेश करने जा रहे हैं जिन्हे आप अपने फ्रेंड्स फॅमिली मेंबर्स और अन्य रिश्तेदारों को भेज सकते हैं हमारे द्वारा पेश की गयी ये Birthday Shayari Hindi आप अपनी गर्लफ्रेंड को भी भेज भेज सकते हैं, लेकिन आपको चुनना होगा की कौनसी शायरी लिए और आपके चाहने वालो के लिए बेहतर है क्योकि हर किसी की पसंद अलग होती है इसलिए हमने काफी सारि बर्थडे शायरी साझा की हैं.

आप हमारे द्वारा शामिल की गयी Janamdin Shayari सोशल मीडिया पर भी शामिल कर सकते हैं, हमने यहाँ खूबसूरत Images के साथ शायरिओ को और भी सजा दिया है, हम आशा करते हैं आपको ये शायरी काफी ज्यादा पसंद आएँगी तो चलिए शुरुवात से इन्हे पढ़ते हैं और अपनी पसंद की शायरी अपने पसंदीदा शख्श को भेजते हैं.

Happy Birthday Shayari Collection in Hindi

birthday shayari

प्यार से भरी ज़िंदगी मिले आपको,
खुशियों से भरे पल मिले आपको,

कभी किसी गम का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको.

Wish You A Happy Birthday

birthday shayari

ज़िन्दगी जितनी भी हो,
बस मेरे दोस्त तेरे साथ हो.
Happy Birthday

birthday shayari

हम आपके दिल में रहते है,
इसलिए हर दर्द सहते हैं,

कोई हमसे पहले विश ना करदे आपको,
इसलिए Advance में Happy Birthday कहते है.

birthday shayari

हम भूले नहीं, हमे याद है,
की बर्थडे तुम्हारा आज है.

birthday shayari

ये खुशियां तुमसे खुशी मांगे,
ज़िन्दगी जिंदा दिली मांगे,

इतना उजाला हो आपके मुकद्दर में,
के चांद भी आकर रौशनी मांगे.

birthday shayari

आजका खास दिन मुबारक हो आपको,
प्यारे प्यारे ख्वाब मुबारक हो आपको,

ज़िन्दगी के साथ जो आई है खुशियां,
वो खुशियों की बहार मुबारक हो आपको.

birthday shayari

कोई नई तारीख तारीख पर चढ़ जाती है,
अरमानों की पसलियां अकड़ जाती है,

मैं भी मौसम जैसा हर साल बदलता हु,
हर साल मेरी उम्र एक साल बढ़ जाती है.

birthday shayari

ख़ुदा बुरी नज़र से बचाए आपको,
चांद सितारों से सजाएं आपको,

ग़म क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
ख़ुदा ज़िंदगी में इतना हंसाए आपको.

birthday shayari

हर लम्हा आपके होठों पर मुस्कान रहे,
हर गम से आप अंजान रहे,

महक उठे जिसके साथ आपकी ज़िंदगी,
हमेशा आपके पास वाहक इंसान रहे.

Wishing Happy Birthday Shayari in Hindi

birthday shayari

तू दोस्त है मेरा सबसे न्यारा,
मुबारक हो तुझे तेरा जन्मदिन ओ यारा,

चाह कर भी किसी की नज़र ना लगे,
उदास ना हो कभी ये चेहरा प्यार प्यार.

birthday shayari

दीपक में अगर नूर ना होता,
ये तन्हा दिल इतना मजबूर ना होता,

हम आपको खुद birthday wish करने आते,
अगर आपका घर इतनी दूर ना होता.

birthday shayari

पुराने गेमों से दूर जा रहे है,
नए गेमों की बज्मे सजा रहे है,

पलखों में टूटे ख्वाब और कुछ अश्क लेकर,
हम आपका जन्मदिन धूम धाम से मना रहे है.

birthday shayari

दिल की हर खुशी आपकी पूरी हो,
खुशियों का जहां मिले आपको,

आप अगर मांगे आसमा का एक तारा,
तो खुदा देदे पूरा आसमा आपको.

birthday shayari

हर जनम में हम दोनों एक दूसरे के भाई हो,
मेरी तरफ से छोटे तुझे जन्मदिन की बधाई हो.

birthday shayari

हमारे लिए खास है आज का दिन,
जो नहीं बिताना चाहते आपके बिन,

वैसे तो हर दुआ आपके लिए मांगते है,
फिर भी कहते है लाख खुशियां मिले आपको इस जन्मदिन.

birthday shayari

यूंही हस्ते मुस्कुराते रहो फूलों की तरह,
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं हर साल की तरह.

birthday shayari

सूरज रौशनी लेकर आया,
चिड़िया ने फिर गाना गाया,

फूल ने ये फिर हस कर बोला,
मुबारक हो आपका जन्मदिन आया.

birthday shayari

जिस दिन का इंतज़ार था वही दिन आ गया,
मेरे प्यारे प्यारे दोस्त का जन्मदिन आ गया.

Very Touching Birthday Shayari in HIndi

birthday shayari

जरूर तुमको किसी ने दिल से पुकारा होगा,
एक बार तो चांद ने भी तुमको निहारा होगा,

मायूस हुए होंगे सितारे भी उस दिन,
खुदा ने जब जमीन पर तुमको उतारा होगा.

birthday shayari

बिन आपके अधूरे है सारे काम,
सारी खुशियां ईश्वर करदे आपके नाम,

आपको जन्मदिन मुबारक हो मेरा प्रणाम.

birthday shayari

दिन यूंही गुजर जाए और शाम आ जाए,
जितनी भी दुआएं हो, सब तेरे काम आ जाए,
Wish you A happy Birthday

birthday shayari

मैं चाहता हु ये दिन रोज आए,
मेरे जिगरी यार तेरा जन्मदिन रोज आए.

birthday shayari

बहुत दूर है मुझसे, मगर बिल्कुल पास लगता है,
उस शख्स का जन्मदिन मुझे सबसे खास लगता है.

इन्हे जरुर पढ़े

Watch Birthday Shayari Video in Hindi Shayarihubs

FAQ,s

बर्थडे क्या होता है? क्यों मनाया जाता है?

जिस दिन हम पैदा हुए वह हमारे जन्म का दिन होता है , इसलिए उसे जन्मदिन भी कहा जाता है और इसलिए हम और हमारे चाहने वाले उस दिन को बड़ी धूम धाम से मानते हैं क्योकि वह वही दिन है जिस दिन हम पैदा हुए थे.

अपने बर्थडे को खास कैसे बनाये?

अपने बर्थडे को खास बनाने के लिए सबसे पहले आपके दोस्तों का आपके साथ होना बहुत जरुरी है’ उसके बाद आप कोई अच्छी सी जगह बुक कर सकते हैं बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए या फिर आप अपने घर पर ही काफी अचे से अपना बर्थडे मना सकते हैं.

सबसे अच्छी Birthday Shayari कौनसी है?

जिससे मेरा हर दिन है,
आज उसका जन्मदिन है.

Leave a Comment