आज की हमारी emotional shayari आपको काफी ज्यादा पसंद आएगी क्योकि यह इमोशनल शायरी हमने काफी ज्यादा मेहनत करने के बाद लिखी हैं, हमने इनमे ऐसे शेरो को शामिल किया है जो सीधे आपके इमोशंस से कंनेक्ट होते हो ! हमने 30 से भी अधिक बेहतरीन शायरी साझा की हैं जिन्हे आप अपने social medica पर भी शामिल कर सकते हैं.
अक्सर हम किसी भी बात को लेकर इमोशनल हो सकते हैं वह कोई भी बात हो सकती है किसी से अचानक दूर हो जाना या किसी अपने की बात का बुरा लग जाना या फिर अचानक कामियाबी मिलते मिलते असफलता हाथ लग जाये। मगर आपको ऐसे में बिलकुल भी नीरस होने की जरुरत नहीं हैं हमारे द्वारा पेश की गयी इमोशनल शायरी आपको खूबसूरत एहसासो से भर देंगी और आपके मन को शांति मिलेगी.
Very Heart Touching Emotional Shayari in Hindi
काश कभी तो कुछ वैसा हो,
जैसा मैने सोचा हो.
तुम सामने से गुजरो मुझे फर्क भी ना पड़े,
मतलब हवा भी चले दिया भी ना बुझे.
कभी कभी तू इतनी सिद्ध से याद आती है,
मैं पलकों को मिलता हु तो आंखे भीग जाती है.
यूं तो आदत नहीं है मुझे मुड़के देखने की,
पर तुम्हे देखा तो ऐसा लगा, बस एक बार और देख लू.
फरियाद कर रही हैं तरशती हुई निगाहें,
देखे हुए किसी को ज़माने गुज़र गए.
इश्क में खामखां फसाद हो गया,
एक चेहरा उम्र भर के लिए याद हो गया,कहीं मिले तो उससे कहिए,
की तेरे पीछे हंसता खेलता लड़का बरबाद हो गया.
ढूंढने से भी अगर मुझमें दोष ना मिले,
तो संपर्क मेरे रिश्तेदारों से करो.
दर्द की दास्तान अभी बाकी है,
सिर्फ दिल ही तो टूटा है, जान अभी बाकी है.
खुद को गलत ठहरा कर,
कहानी से निकल गए हम.
मेरे अल्फाजों को समझने वाले,
लगता है जख्म तेरे भी गहरे है.
Emotional Shayari For Sadness Hindi Mein
मसला ये नहीं कि वक्त ने कितना कुछ छीना,
मसला सिर्फ इतना है जो भी छीना बे वक्त छीना.
बड़े एहसान है उदासी तेरे,
अब मुस्कुराए तो मारे जाएंगे.
अगर मेरी जगह तुम होते ना,
तो तुमने मुझे कभी का छोड़ दिया होता.
ये जो मुझमें बुराइयां दिखती है तुमको,
यकीन मानो अच्छाइयों के बाद आई हैं.
बरबादियां अपनी सुनाई ना किसी को,
अपने हाल का हमने खुद को मजा लिया.
ज़माने को क्यो बताऊं क्या हो तुम मेरे,
तुम्हे खामोशी से चाहना मुझे अच्छा लगता है.
ये सोचके की किसी खुशी में ग़म ना मिले,
कोई आया भी मिलने तो उसे हम ना मिले.
तुम अगर सुन पाते ठहर के,
तो मेरी पूरी कहानी तुम्ही थे.
वो मुलाकात आखिरी थी,
ये पता अगर होता, मिलने ही तुझे ना आते.
बिना मिले भी किसी को आदत हो सकतीं है,
जो मुझे तुमसे बात करने पर पता लगा.
घंटों सोचा करता हु, रात जागकर ही गुज़र जाती है,
घर की जिम्मेदारियां उठाते उठाते चेहरे की मुस्कुराहट मर जाती है.
2 Line Emotional Shayari With Images in Hindi
तारीफे चुभती है मुझे,
इसलिए तुम मेरी कमी बताया करो,जो मुझे भी ना पता हो कभी,
वो मेरी ग़लतफैमी बताया करो.
तू खास है, तू खास रहेगी,
तू नहीं तो तेरी तस्वीर मेरे पास रहेगी.
Life में हमेशा ऐसे लोगों को पसंद करो,
जिनका दिल चेहरे से ज्यादा खूबसूरत हो.
अगर मालूम होता इश्क इतना तड़पाता है,
तो दिल जोड़ने से पहले हाथ जोड़ लेते.
अंत में धीरे धीरे स्वीकार कर रहा हु मै,
कोई मुझे संभाल नहीं सकता, मैं अकेले रहने के लायक हु.
बैठें बिठाए यूंही सनम याद आ गए,
फिर उनके साथ उनके करम याद आगे.
बाहर से मरे तो ये दुनिया दफना भी दे,
कोई अंदर से मरे तो क्या रस्म की जाए.
तुम मेरी वो हार थे,
जिसके बाद कुछ जितने का मन ही नहीं किया.
इन्हे जरुर पढ़े
Watch Emotional Shayari in Hindi At ShayariHubs
FAQ,s
Emotional Shayari क्या है?
हमारे सीधे जज़्बातो से कोंनेंट होने वाली ऐसी शायरी जिसमे किसी को भी उदास कर देने की छमता हो वही इमोशनल शायरी है.
इस साल की सबसे इमोशनल शायरी कोनसी है?
वो मेरा है ये बस मेरा ख्याल है,
मै जितना उसका हु इतना तो खुदका भी नहीं.
इमोशनल होने पर क्या किया जाए?
आप कोई शायरी या बुक पढ़ सकते हैं और खुद को कहीं व्यस्त रक्खे ताकि आपको उदासी परेशान ना करे !
हम ज्यादातर इमोशनल कब होते हैं?
यह एक भावना है जो हमारे अंदर चल रही होती है और हम ऐसे तीव्रता से तब महसूस करते हैं जब कोई ऐसी बात या वारदात हो जाये जिसपर हमे यक़ीन करने में भी थोड़ा समय लगे ऐसी स्तिथि किसी को भी इमोशनल कर सकती है.