बारिश का मौसम हर किसी के दिल को भाता है खासकर उस समय जब गर्मियों के दिन हो, आज हम आपके लिए लेकर आये हैं Barish Shayari जो ऐसे मौसम की खूबसूरती को बढ़ा देती है, ये बारिश का मौसम एक यादगार बन जाये तो इसी लिए हम बारिश शायरी का पूरा कलेक्शन लेकर आये हैं, आप ये शायरियन याद रक्खे और शायरीहब्स के इस लेख का आनंद उठाते रहे.
हमने यहाँ बेहद बारीकी और तराश कर Barish Shayari Hindi लिखी हैं जो बारिश के मौसम में आपके स्टेटस लगाने और सोशल मीडिया पर शेयर करने के काम आएँगी, ये शायरियन आपको मौसम की गहराई और प्रकर्ति से जुडी बहुत सारी अहमियतो को महसूस करने के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है इन्हे ध्यान और धैर्य के साथ पढ़िए.
Barish Shayari Collection in Hindi बरसात शायरी
जब भी बारिश मेरी आंखो में उतर जाती है,
बदलो में तेरी तस्वीर उभर जाति है.
कभी जी भरके बरसना, तो कभी बूंद बूंद के लिए तरसाना,
ऐ बारिश, तेरी आदतें मेरे यार जैसी है.
मैं वह शहरा जिसे पानी की हवस ले डूबी,
तू वो बादल जो कभी टूट कर बरसा ही नही.
सुनते रहते थे मोहब्बत के फसाने क्या क्या,
बूंद भर दिल पे ना बरसी ये घटा कैसी थी.
सब कहते है फिर से कार्लो मोहब्बत,
भला दूसरी बारिश से मिट्टी महकती है कभी.
फितरत तो कुछ यूं भी है इंसान की,
बारिश खत्म हो जाए तो छतरी बोझ लगती है.
क्या ज़िद है इन बूंदों की भी,
जमीन को मिटाने चली है, आसमान से टूट कर.
मासूम मोहब्बत का बस इतना फसाना है,
कागज़ की हवेली है, बारिश का बहाना है.
सुना है कबुल होती है दुआ बारिश में,
इजाजत हो तो मांग लूं तुमको.
उसने बारिश में भी खिड़की खोलकर देखा नही,
भीगने वालो कल क्या क्या परेशानी हुई.
शायरों की महफिल में कदम रक्खा तो जान,
की मेरे शहर से ज्यादा बारिश इनके दिलो में होती है.
बारिश से ज्यादा नमी है इन आसुओं की बूंदों में,
लोग बंद कमरों में अक्सर भीग जाते है.
हमसे ना पूछो मिजाज बारिश का,
हम जो कच्चे मकान वाले है.
मौसम है बारिश का, और याद तुम्हारी आती है,
बारिश के हर करते से, फरियाद तुम्हारी आती है.
Romantic Barish Shayari in Hindi रोमांटिक बारिश शायरी
बारिश का शोक रखते हो,
मतलब पक्के मकान वाले हो.
हाकिम को मेरे हाल से Raghbat नही कोई,
बारिश का सर पे जोर है और छत नही कोई.
ये बारिश जब भी आती है, तेरा एहसास लेकर आती है,
वो दिन वो मौसम, हर जज़्बात लेकर आती है.
कहीं फिसल ना जाओ, संभाल कर रहना,
मौसम बारिश का भी है, और मोहब्बत का भी.
दो बूंद बारिश की क्या बरसी इस शहर में,
किसी को जाम तो किसी को नाम याद आ गए.
बारिश का मौसम मुझे इसलिए भाता है,
अंदर और बाहर का मौसम, एक जैसा हो जाता है.
फिर बारिश तो होनी ही थी,
हवाओ को दुख सुनाए थी मैने.
ये बूंद बूंद सी बारिश किसी की यादों की,
मेरे सब्र का कच्चा मकान गिराएगी.
इन बादलों सा है इश्क जनाब,
जो मन मर्जी बरस जाता है,
वरना वर्षो आशिक तरस जाता है.
एक तो ये बारिश जो रात भर बरसती रही,
दूसरी मेरी आंखे, तुझे देखने को तरसती रही.
तेरे जाने से किसी पौधे की तरह मुर्झा गई थी मैं,
तेरे आने से लगा की आ गई हो बारिश फिर से.
Barish Love Shayari in Hindi बारिश लव शायरी
खुवाइशो के बोझ में तू क्या कर रहा है,
इतना तो जीना भी नही, जितना तू मर रहा है.
जाने कोन भीगने से रह गया शहर में,
जिसके लिए रह रह के लौट रही है बारिश.
मैं जानता हु कहानी का आखिरी मंजर,
में रोकता रहूंगा और वो चली जायेगी.
कच्ची मिट्टी, का बना होता है उम्मीद का घर,
ढह जाता है हकीकत की बारिश मे.
बना कर उसने मेरे संग रेत का महल,
ना जाने क्यों उनसे बारिश को खबर करदी.
वो मिली ऐसे के कभी दूर ही नही होगी,
और वो दूर ऐसे हुई जैसे कभी मिली ही नही हो.
नज़रे यूंही नहीं ढूंढती तुम्हे,
इन्हे भी सकून की तलाश है.
तेरे दीदार से पहले की बात है,
हम जैसे लोग बारिश से दूर रहा करते थे.
इन्हे जरुर पढ़े
- Akelapan Shayari in Hindi
- Instagram Attitude Shayari
- Miss You Shayari
- Sad Shayari For Girls
- Love Shayari
Watch Barish Shayari in Hindi on ShayariHubs
FAQ,s
बारिश का मौसम किस लिए खास होता है?
बारिश का मौसम इसलिए भी खास होता है क्योकि इस मौसम में पकवान और ठंडी फुहारों के साथ हर वह काम करने का मन करता है जो आपका दिल चाहता है और बारिश इस मजे को दुगना कर देती है.
बारिश किस मौसम में ज्यादा आती है?
सावन का मौसम सर्वाधिक बारिश वाला होता है यह सबसे अलग ही मौसम होता है जिसमे ठंडी सीतल हवाएं और फुहारें उड़ती हैं.
सबसे अच्छी Barish Shayari कौनसी है?
आये फिर से ये बारिश का मौसम,
और इस मौसम में तू आये…!!!
बारिश शायरी क्यों सबसे खास है?
बारिश के मौसम से हर किसी को उमीदें रहती हैं, चाहे वो कोई इंसान हो या फिर जिव जंतु और इस मौसम को हर कोई अपनी तरह से जीना चाहता है इसलिए यह मौसम सबके लिए एक नई उम्मीद लेकर आता है, पेड़ पौधे हरे भरे हो जाते हैं और हर किसी में जीवित रहती की इच्छा प्रबल हो जाती है.