पेश है 50 से भी अधिक Intezaar Shayari in Hindi जिन्हे हमने खास उनके लिए लिखा है जो लोग अपने प्यार करने वाले या किसी ऐसे का इंतज़ार कर रहे हैं जो उनके लिए खास हैं और जो हमसे काफी दूर चले गए हैं ऐसे लोगो का हम केवल इंतज़ार ही कर सकते हैं और हमारे द्वारा पेश की गयी इंतज़ार शायरी आपके लिए बेहद खास हैं.
तो चलिए हम आपके लिए सबसे अच्छी और उम्दा Intezaar Shayari की पेशकश करते हैं जो की सबसे नई और बेहतर हैं जिन्हे पढ़ने के बाद आप काफी अच्छा महसूस करेंगे और आपको ऐसा लगेगा जैसे आप किसी के इंतज़ार में हूँ.
Shayari on Intezaar in Hindi | Unka Intezaar Shayari
अगर मेरे नसीब में तेरे लिए रोना लिखा है,
तो ये रस्म भी हम पूरी शिद्दत से निभायेंगे.
मोहब्बत तो आज भी है बस एहसास नहीं होने देते,
रोज मरते है थोड़ा थोड़ा खुद को लाश नहीं होने देते.
मुझे अब सांपो से डर नही लगता,
कई साल एक जहरीली नागिन को पाला है मैने.
मना सकते हो तो मना लो,
इस बार गए तो वापस नहीं आयेंगे.
वो मेरी आखिरी मोहब्बत थी,
जो तुझसे पहली बार हुई थी.
खुद को मेरे दिल में ही छोड़ गए हो,
तुम्हे तो ठीक से बिछड़ना भी नही आता.
बेचे है कई ख्वाब मैने,
कीमत बस मैं ही जानता हूं.
वो जब छोड़ गये तब देखा अपनी आंखो का रंग,
हैरान अलग, परेशान अलग, सुनसान अलग.
बड़ी साजिश की होगी घर वालो ने तुम्हे मुझसे दूर करने के लिए,
मलाल तो इस बात का है तुम भी उनकी बातो में आ गए.
दिल रोज पूछता है तुम्हारे बारे में,
और मैं रोज कहता हु बस आते ही होंगे.
ए खुदा उसकी यादों को मेरे जहन से निकाल दे,
अब तो मैं उससे मोहब्बत भी नहीं करता.
हसता हुआ वो लम्हा नम हो गया,
मेरा लोगो से मिलना अब कम हो गया.
तुम्हारे बाद खोने के लिए कुछ नही रहा,
तुम मेरी जिंदगी का आखिरी नुकसान थे.
2 Line Intezaar Shayari in Hindi
मुझे मुझसे मिलने के लिए,
एक पुराने दोस्त से मिलना पड़ता है,
तुम मेरे जहन से उतर जाओ,
मैं तुम्हे उम्र भर दुआ दूंगा.
कमियां है तो रहने दो जनाब,
खुद को खुदा थोड़ी बनाना है.
कुछ जीतने पर भी दिल खुश नहीं होता पापा,
कुछ ऐसा हार गया हु जो जीत से ज्यादा जरूरी था.
तुम अब भी हो मेरे दिल में लेकिन,
एक जख्म के तौर पर जो मुझे तकलीफ देता है.
दूर दूर तक कुछ नज़र नही आता,
उसे आना होता तो अबतक लौट आता.
कभी कभी खो भी जाना चाहिए,
ये जानने के लिए की कोन तलाश करने आया है.
ब्याज भर्ती रहेंगी उम्र भर मेरी आंखे,
तुझे देखने का उधर जो कर रही है मेरी आंखे.
इस तरह याद आके बेचैन ना किया करो,
एक ही सजा काफी है पास नहीं हो.
उसने समझा ही नहीं मेरे जज्बातों को,
मैंने हर अल्फाज के पीछे लिखा था मोहब्बत है तुमसे.
ना रख इश्क में इम्हेता मैं अनपढ़ हूं,
तेरी याद के सिवा मुझे कुछ नहीं आता.
सोचो कितने सताए हुए लोग है वो,
जो कहते है प्यार व्यार कुछ नहीं होता.
मेरे होने का असर तुमपर,
मेरे ना होने के बाद होगा.
तेरे लहजे से क्यों लगा मुझे,
तू मेरे रूठने से राजी है.
Tera Intezaar Shayari Collection Hindi Mein
शायद अब कभी लौट ना पाऊं मैं, खुशियों के बाजार में,
गम ने ऊंची बोली लगाकर खरीद लिया है मुझे.
बेसबरी से मेरा दिल चूर चूर हो गया,
कोई था ऐसा जो मुझसे दूर हो गया.
जब तुम्हे लगे तुम सिर्फ मेरे हो,
तब आने मैं बिलकुल भी देरी मत करना.
रोने से अगर सुधर जाते हालत,
तो हमसे ज्यादा खुशनसीब कोई नहीं होता.
जहां सब साथ छोड़ दें,
वहां मुझे याद कर लेना तुम.
इस जन्म में ना सही,
अगले जन्म में फिर कोशिश करूंगा तुझे पाने की.
ना जाने कौनसी खुशबू से तू बनाया गया है,
तेरी महक तेरी तस्वीर से भी आती है.
ये समंदर भी बड़ा बेरहम निकला,
जान लेकर लहरों से कहता है के लास को किनारे लगा दो.
अब ऊपर जाकर,
मैं बाकी के 6 जन्म cancel ❌ कर दूंगा.
दिल ही नहीं लगता तुम्हारे बगैर,
खुद को बहुत उलझाता हू मै इधर उधर.
मेरी रूह में इतने अंदर तक बस चुके हो तुम,
के तुम्हे भूल जाने के लिए एक बार मरना ही पड़ेगा.
अभी बाकी है बिछड़ना उससे,
अभी मुकम्मल ये कहानी कहा है.
Very Emotional Intezaar Shayari in Hindi
कैसे हो इतना तो पूछ ही सकते हो,
ये बात तो इश्क में नहीं आतीं.
ज़िंदगी उन्हीं की रंगीन है,
जो रंग बदलना जानते है.
तू छोड़ गया तो क्या गम है,
तेरे साथ भी बरबाद थे, तेरे बाद भी.
निकलते निकलते निकल ही गया वो शख्स मेरे हाथ से,
यकीन मानो मेरा तुम, मैने हाथ थामने में पूरी जान लगा दी थी.
इन्हे जरुर पढ़े
Please Watch Intezaar Shayari Video by Shayarihubs
FAQ,s
सबसे अच्छी इंतज़ार शायरी कोनसी है?
आज मैं उसके इंतज़ार में हूँ,
जो मेरा इंतज़ार करता था.
हमे सबसे ज्यादा इंतज़ार किसका रहता है?
यहाँ किसी ना किसी को हर किसी का इंतज़ार है किसी को कामयाबी का किसी को अपने प्यार के लौट आने का और किसी को सब कुछ अच्छा हो जाने का, यह आप पर निर्भर करता है आप किसका इंतज़ार करते हैं
इंतज़ार शायरी कैसे लिखे?
अगर आप अच्छी इंतज़ार शायरी लिखना चाहते हैं तो आपको भावनाओ को एकत्र करना होगा और उनके बारे में सोचना होगा आप जिनका इंतज़ार कर रहे हैं यह एक लेखक की सबसे बड़ी खूबी है जो अपनी भावनाओ को शब्दों में व्यक्त करे.