दोस्तों स्वागत है आपका हमारी mood off shayari में अक्सर ऐसा होता है की हम किसी बात को लेकर परेशान रहते हैं, और वह परेशानी हमारा मूड ऑफ़ कर देती है जिसका हमारे पास कोई चारा नहीं होता लेकिन आपको अपना मूड ऑफ करने की जरुरत नहीं क्योकि आपके मूड ऑफ के लिए हम mood off shayari in hindi लेकर आ गए हैं
हमने यहाँ 50 से भी अधिक मूड ऑफ शायरी साझा की हैं जिन्हे पढ़ने के बाद आप काफी ख़ुशी महसूस करेंगे और ये शायरी आपको एकदम नया और उम्दा एक्सपेरिंस देंगी क्योकि सभी यूनिक है, आपसे गुज़ारिश हैं किर्प्या इन्हे ध्यान से और एक एक करके पढ़े ताकि हमारी शायरी आपके दिल तक पोहोंच सके.
Very Sad Mood off Shayari in Hindi
अब तो हमारी आंख में एक अश्क भी नहीं,
पहले की बात और थी गम था नया नया.
थक गया हु मै ए ज़िंदगी तेरे झांसों से,
आखिर हासिल ही क्या हुआ मुझे तेरे झूठे दिलासों से.
थोड़ा सा छुप छुप कर खुदके लिए भी जी लिया करो,
कोई नहीं कहेगा कि थक गए हो आराम कर लिया करो.
कुछ ख्वाब लिखे है,
कुछ ख्याल लिखे है,
दिल पर जो बीती है,
वो हाल लिखे है.
तुम बस चूड़ियों का रंग बता देना,
क्या फर्क पड़ता है कितना कमाता हु.
तुम अब भी मेरे दिल में हो लेकिन,
एक जख्म के तौर पर जो मुझे तकलीफ देता है.
करलो मुलाकात मुझसे एक बार,
मैं भी खत्म हो रहा हु इस साल की तरह.
इज़हार नहीं करते तो मोहब्बत मर जाती,
इज़हार करके भी मोहब्बत का जनाजा निकला.
चुपचाप गुजार देंगे तेरे बगैर भी ज़िन्दगी,
लोगो को सिखा देंगे मोहब्बत ऐसे होती है.
जरूरत पड़ने पर बहाना,
और बुरे वक्त में ताना,
कोई कितना भी अपना अपना हो अक्सर मार ही देता है.
Emotional Mood off Shayari For Boys
लोग कहते है कि पागल का कोई भरोसा नहीं,
जनाब कोई ये नहीं समझता कि भरोसे ने ही उसे पागल किया है.
बेहिसाब बाते हो, मगर लगाव ना हो,
ये तो ऐसा लगता है जैसे,
जिस्म पर खंजर चले ओर घाव ना हो.
गुज़र गया आज का दिन भी यूंही बेवजह,
ना तुझे फुरसत मिली, ना तुझे ख्याल आया.
खुदा हर उस शख्स को सुकून दे,
जो अपनी हालत हर किसी को बता नहीं सकता.
हसरत हसरत ही रहे तो बेहतर है,
चांद हासिल हो जाए तो, चांद कहा लगता है.
तू ही नहीं तो, क्या नादानी, क्या शैतानी, क्या जज्बात,
मैं और किसी से नहीं कहता, अब अपने मन की बात.
एक तुमसे क्या बिछड़े,
सारी दुनियां बुरी लगने लगी.
एक तुम्हारा ही तो ख्याल है मेरे पास,
वरना अकेले बैठ कर कौन मुस्कुराता है.
कैसा दिखता हु कैसा लगता हु क्या फर्क पड़ता है,
तुम्हारे बाद किसी को अच्छा लगना भी मुझे अच्छा नहीं लगता.
उनकी हर बात पर भरोसा कर लेते थे हम,
हमे क्या पता था वो झूठ भी बड़े प्यार से बोल लेते है.
मैं इधर घर वालो को मना रहा था,
वो उधर घर वालो की मान चुकी थी.
2 Line Mood off Shayari in Hindi
दुनियां खिलाफ होती तो लड़कर जीतते तुझे,
मगर मसला तो ये रहा खिलाफ आप हो गए.
सब कुछ बदल जाता है वक्त के साथ,
पहले जिद्द करते थे अब सब्र करते है.
कद्र कीजिए हमारी खामोशी की,
तुम्हारी औकात छुपाए फिरते है.
तुमको पाने के लिए सब कुछ छोड़ दिया,
ओर तुम्हारी खुशी के लिए तुम्हे भी.
बिठा कर डोली में उसको वो इन्सान ले गया,
अजनबी शहर का लड़का हमारी जान ले गाय.
Moof Off Shayari For Girls
शुक्र है परिंदो को नहीं पता उनका मज़हब क्या है,
वरना असमान से खून की बारिश होती.
हार गया मै,
तुझे पाने में भी और भुलाने में भी.
सुना है हर चीज मिल जाती है दुआ से,
एक रोक मांग के देखेंगे तुम्हे खुदा से.
मुंह फेर लिया हमने मोहब्बत से,
वो हमारी आखिरी मोहब्बत था.
आज की रात भी क्या खूब खास होगी,
चांद को ही चांद की तलाश होगी.
तुझे रोज देखूं क़रीब से,
मेरे शौक भी है अजीब से.
बहुत लंबी गुफ्तगू करनी है तुमसे,
तुम आ जाओ मेरे पास पूरी जिन्दगी लेकर.
वो चाहता तो रह भी सकता था मेरा होकर,
पर उसने किसी और का हो जाना बेहतर समझा.
पता नहीं कैसा रिश्ता है तुमसे,
हजारों अपने है मगर फिर भी याद तुम्ही आते हो.
बहुत मजबूत रिश्ते थे,
बहुत कमजोर लोगो से.
Mood off Shayari For Love in Hindi
उसे जाना था और मुझे रोना था,
मुझे मालूम था यही होना था.
एक तेरी हसरत ने,
सारी हसरतें खत्म कर दीं.
किसी और का हाथ कैसे थाम लूं,
अगर वो तन्हा मिल गए तो क्या कहूंगा.
जिस खास के लिए आप खास नहीं,
उसे आम कीजिए और किस्सा खत्म कीजिए.
कभी मशरूफ कभी बहाने कभी मजबूरियां,
तुम साफ लफ्जों में खुद को बेवफा क्यों नहीं कहते.
दिल लगा ही नहीं,
दिल लगाने के बाद.
आप के मुंह से वफा की बाते,
जैसे शैतान के मुंह से ख़ुदा की बाते.
छोड़ तो सकता हु लेकिन, छोड़ नहीं पाता,
वो शख्स मेरी बिगड़ी हुई आदत की तराह है.
मौसम की तरह बदलता है वो लहज़ा अपना,
कैसे कह दूं की हमेशा वो शख्स मेरा रहेगा.
इन्हे जरुर पढ़े
Watch Mood off Shayari Video in Hindi Shayarihubs
FAQ,s
Mood off Shayari क्या है?
मूड ऑफ शायरी का उद्देश्य है जब आप किसी से नाराज हो और आपको गुस्सा आ जाये ऐसे माहौल में आप मूड ऑफ शायरी पढ़ते हैं.
सबसे अच्छी मूड ऑफ शायरी कोनसी है?
जा रहे हैं तेरा शहर छोड़ कर,
अब यहाँ पहले जैसी रौनक नहीं।
अपने मूड को ठीक कैसे करें?
अपने मूड को ठीक के लिए आप हमारी शायरी पढ़ सकते हैं या फिर आप कोई वीडियो गेम या सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ थोड़ा फन कर सकते हैं, कहने का मतलब यह है की आप खुद को व्यस्त रक्खे.